डीजल पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के विरोध में ऐमीम जिला अध्यक्ष ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

कन्नौज
डीजल पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के विरोध में ऐमीम जिला अध्यक्ष ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कन्नौज। डीजल पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के विरोध में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिला अध्यक्ष इशरत खान की अगुवाई में दर्जनों मजलिस के कार्यकर्ता शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा इस अवसर पर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष खान कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा मनमाने ढंग से टैक्स वसूली के चलते गैस, पेट्रोल, डीजल के दामों में व्रद्धि हुई है। जबकि अन्य देशों में ये पेट्रोलियम पदार्थ भारत से कम मूल्यों पर उपलब्ध है। इस लिए पेट्रोल,डीज़ल गैस,को जीएसटी के दायरे में लाया जाए। मौजूदा समय में बढ़ोतरी से महंगाई बढ़ रही है जिसका बोझ उठाने में किसान,मजदूर, युवा,छात्र,महिलाओं के साथ आम आदमी इस बोझ को सहन नहीं कर पा रहा है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है जगह जगह पर बहन, बेटियों के साथ बलात्कार, हत्या जैसे जघन्य अपराध करने वाले खुले आम घूम रहे है। गांव शहर में लूटपाट की घटनाये हो रही है। मजलिस के जिलाध्यक्ष ने राज्यपाल से बढ़े हुए मूल्यों को सरकार से कम कराने व कानून व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की ताकि आम जनमानस का जीवन यापन सही ढंग से हो सके। इस अवसर पर वसीम ओवैसी जीशान अंसारी, शीलू कुरैशी आदि मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अपने गृह जनपद पहुंचे बॉलीवुड के मशहूर लेखक इम्तियाज हुसैन

Fri Feb 26 , 2021
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश बॉलीवुड के मशहूर लेखक और आजमगढ़ के निवासी इम्तियाज हुसैन अपने गृह जनपद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बताया कि हर वर्ष फरवरी माह में वह अपने पैतृक घर जो कि फूलपुर तहसील के माहुल के समीप शाह रजा गांव में है वहां पर अपनी प्रॉपर्टी की देखभाल […]

You May Like

advertisement