एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सीमांचल डेवलपमेंट आयोग का गठन नहीं होने पर खड़ा किया सवाल

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सीमांचल डेवलपमेंट आयोग का गठन नहीं होने पर खड़ा किया सवाल

अररिया
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष आदिल हसन ने सीमांचल के विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से किए गए सीमांचल डेवलपमेंट आयोग का गठन नहीं किए जाने पर सवाल खड़ा किया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद पर करारा प्रहार किया।एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन पार्टी के ज्वाइंट सेक्रेटरी आफताब खान,बिहार के पार्टी के संयुक्त सचिव इमरान खान के साथ फारबिसगंज पहुंचे थे।जहां उन्होंने फारबिसगंज के एक होटल में पत्रकार वार्ता की।पत्रकार वार्ता में पार्टी के जिलाध्यक्ष रहमत अली,नगर अध्यक्ष हाफिज उम्र फारूक भी मौजूद थे।
एआईएमआईएम नेता आदिल हसन ने कहा कि उनकी पार्टी सीमांचल सहित पूरे बिहार में मजबूती से चुनाव लड़ेगी। मुसलमानों की संख्या के आधार पर उसकी हिस्सेदारी की बात पार्टी करती है और 2025 में एआईएमआईएम के बिना सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन को याद करते हुए कहा कि तस्लीम साहब सीमांचल के आम अवाम के दिलों में बसते थे और आम अवाम का आजीवन लीडर बने रहे। उनके पुत्र शाहनवाज आलम द्वारा पार्टी छोड़कर राजद का दामन थामा जाने पर कहा कि शाहनवाज आलम तस्लीमुद्दीन के संपत्ति के बारिश हो सकते हैं, लेकिन अख्तरुल इमाम उनके पॉलिटिकल वारिस हैं और आज भी अवाम का लीडरशिप कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अख्तरुल इमाम सीमांचल की लड़ाई को पटना में लड़ने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि शाहनवाज आलम को जब राजद ने ठुकरा दिया था तो उनकी पार्टी ने उन्हें टिकट देने का काम किया। पार्टी ने उन्हें सीने से लगाया लेकिन उनकी फितरत सीमांचल के लड़ाई लड़ने की नहीं बल्कि व्यक्तिगत लाभ की थी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने वादा किया था कि सीमांचल के विकास के लिए सीमांचल डेवलपमेंट आयोग का गठन किया जाएगा, लेकिन आज तक न तो यह आयोग बना और न ही उनके द्वारा किए गए रोजगार के वादे को पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार और सीमांचल को ठग रहे हैं। नीतीश कुमार को आज भी भाजपा आरएसएस से बैर नहीं है, बल्कि मोदी से बैर है और कभी भी पलटी मार सकते हैं। वे सीमांचल के साथ इंसाफ नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केवल नालंदा में ही विकास से पूरे बिहार में विकास होने का एहसास होता है और आगामी चुनाव में जनता उनको सबक सिखाने का काम करेगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sun Jul 23 , 2023
Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

Breaking News

advertisement