लालकुआं: बिंदुखत्ता राजस्व गांव और बनभूलपुरा अतिक्रमण के मामले में अजय भट्ट का बयान,

बिंदुखत्ता राजस्व गांव और बनभूलपुरा अतिक्रमण के मामले पर देखें केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट का बयान

रिपोर्टर जफर अंसारी

लालकुआं
एंकर:- घोड़ानाला स्थित चाइल्ड सेक्रेड पब्लिक स्कूल पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने यहां नीति आयोग के अनुदान से बनी आधुनिक साइंटिफिक लैब का रिबन काटकर शुभारंभ किया इस दौरान उन्होंने विद्यालय के बच्चों से लैब में रखी मशीनों के बारे में जानकारी भी ली। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में बने विद्यालय में अत्याधुनिक लैब के उद्घाटन पर कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि यहां नीति आयोग के सौजन्य से एक आधुनिक लैब का निर्माण कराया गया है जिससे कि बच्चे तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि अगर विद्यालय प्रबंधन द्वारा उनसे कोई सहयोग मांगा जाता है तो उसके लिए भी वह सदैव तत्पर हैं उन्होंने इस कार्य के लिए विद्यालय प्रबंधन को भी शुभकामनाएं दी। वही इस मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने भी लैब के शुभारंभ होने पर विद्यालय प्रबंधन और बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं उन्होंने कहा की तकनीक शिक्षा में भी यहां पढ़ने वाले बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। इधर बिंदुखत्ता के राजस्व गांव मामले पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि हाल ही में उनकी वन एवं पर्यावरण मंत्री से बात हुई है और उनके समक्ष अपना पक्ष रखा है उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द ही एक जांच कमेटी गठित की जा रही है और उसके बाद मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी उन्होंने मंत्री जी से स्पष्ट कहा है कि आज नहीं तो कल इस भूमि का मालिकाना हक लोगों को देना पड़ेगा साथ ही उनकी लोकसभा क्षेत्र में कई ऐसे गांव हैं जिनका मामला आज भी अधर में लटका है। उन्होंने कहा कि उनका व उनकी सरकार का प्रयास है कि जल्द से जल्द कमेटी गठित कर आगे की कार्रवाई की जाए। वहीं बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह हाईकोर्ट का फैसला है और इसका एक ही विकल्प है कि लोग सुप्रीम कोर्ट जाएं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है इसलिए अभी कोई कमेंट करना उचित नहीं रहेगा फिर भी सरकार देखेगी की बनभूलपुरा और रेलवे के अतिक्रमण की जद में आने वाले लोगों के लिए क्या किया जा सकता है। सरकार को उनकी चिंता है और सरकार जनता के साथ है।

बाइट:- अजय भट्ट, केंद्रीय मंत्री।
बाइट:- मोहन बिष्ट, विधायक लालकुआं।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: उत्तरांचल उत्थान परिषद के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,

Fri Dec 30 , 2022
कालाढूंगीरिपोर्ट:- जफर अंसारी एंकर:- उत्तरांचल उत्थान परिषद के तत्वाधान में प्रकल्प संयोजक मनोज पाठक एवं पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख के द्वारा क्षेत्रवासियों के लिए लोकहित में बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर जिसमें आंख के रोगियों के लिए निशुल्क चश्मा एवं निशुल्क ऑपरेशन की प्रतिबद्धता को लेकर […]

You May Like

advertisement