अजमेर:खानाबदोश युवक की हत्या का आरोपी एक घण्टे मे गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली

घटना का विवरण: श्री जगदीश चन्द्र शर्मा, आई.पी.एस., पुलिस अधीक्षक, जिला अजमेर ने बताया कि दिनांक 31.07.2021 को पुलिस थाना गंज अजमेर के इलाका क्षेत्र देहली गेट के बाहर खानाबदोश फकीर ने साथी खानाबदोश फकीर के गले पर धारदार वस्तु का वार कर घायल कर दिया जिसकी जे.एल.एन. अस्पताल में मृत्यु हो गयी है जिस पर पुलिस थाना गंज पर प्रकरण संख्या 231 / 2021 धारा 302 भा.द.स. में दर्ज किया गया। दौराने अनुसंधान त्वरित कार्यवाही करते हुए अलग अलग टीम का गठन कर घटना स्थल देहली गेट के बाहर आने जाने वाले रास्ते के सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज चैक किये गये एव आरोपी खानाबदोश युवक की पहचान कर आरोपी मोहम्मद सलीम उर्फ सन्नी पुत्र श्री मोहम्मद चांद जाति मुसलमान उम्र 20 वर्ष, निवासी संजय नगर, जाजमों जिला कानपुर, उतरप्रदेश, हाल खानाबदोश अजमेर को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। अज्ञात मृतक खानाबदोश फकीर की शिनाख्त एवं वारीशान की तलाश जारी है।

तरीका वारदातः- अभियुक्त खानाबदोश युवक मोहम्मद सलीम उर्फ सन्नी द्वारा साथी खानाबदोश अज्ञात के साथ कचरा बीनता था आपसी झगड़े में आरोपी द्वारा मृतक खानाबदोश के साथ चलते हुये एकदम गले पर धारदार वस्तु से वार कर चोट पहुंचायी जिससे खानाबदोश युवक की दौराने ईलाज मृत्यु हो गयी।

पुलिस टीम का गठन:- श्री सीताराम प्रजापत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय, अजमेर एवं श्री रघुवीर प्रसाद शर्मा, वृताधिकारी वृत दरगाह, अजमेर के सुपरविजन में निम्न टीम का गठन किया गया।

  1. श्री धर्मवीर सिंह पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गंज, अजमेर। 2. श्री कुन्दनसिंह, स.उ.नि. (विशेष योगदान)
  2. श्री मुकेश कुमार, स.उ.नि. पुलिस थाना गंज, अजमेर 4. श्री भागचन्द, हैड कानि 1837 पुलिस थाना गंज, अजमेर।
  3. श्री हनुमानप्रसाद, है कानि 1496 पुलिस थाना गंज, अजमेर।
  4. श्री प्रकाशचन्द, है. कानि. 1544 पुलिस थाना गंज, अजमेर। 7. श्री लालसिंह, है. का. 936 पुलिस थाना गंज, अजमेर।
  5. श्री श्रीकिशन, है, का, 1972 पुलिस थाना गंज, अजमेर।
  6. श्री सीताराम, हैड़ कानि 1532 पुलिस थाना गंज, अजमेर।
  7. श्री मोतीराम, कानि 1261 पुलिस थाना गंज, अजमेर।
  8. श्री कानि 1504 पुलिस थाना गंज, अजमेर।
  9. श्री राजेन्द्र कुमार, कानि 1409 पुलिस थाना गंज, अजमेर। 13. श्री मुकेश कुमार कानि.890 पुलिस थाना गंज, अजमेर।
  10. श्री राजेश कुमार, कानि 1136 पुलिस थाना गंज, अजमेर।

गिरफ्तार मुल्जिम का नाम पता :- मोहम्मद सलीम उर्फ सन्नी पुत्र श्री मोहम्मद चांद, जाति मुसलमान उम्र 20 वर्ष, निवासी संजय नगर जाजमों, जिला कानपुर, उतरप्रदेश, हाल खानाबदोश अजमेर।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर:साइकलिंग से शरीर स्वस्थ्य रहता है, पर्यावरण में प्रदूषण कम होता है -  महापौर

Sun Aug 1 , 2021
VV NEWS अजमेर ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली अजमेर / स्मार्ट सिटी मिशन के तहत साइकिल 4 चेंज चैलेंज का हुआ आयोजन, आनासागर पाथ वे पर आईजी सहित जिला कलक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारी एवं शहर के साइक्लिस्ट ने चलाई साइकिल, बारिश ने साइक्लिंग को बनाया रोमांचकअजमेर स्मार्ट सिटी मिशन के […]

You May Like

Breaking News

advertisement