अजमेर:अजमेर नगर निगम महापौर के नेवतुव ने भाजपा और कोंग्रेस के पार्षदों ने मिलकर दिया ज्ञापन

ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली
अजमेर नगर निगम महापौर के नेवतुव ने भाजपा और कोंग्रेस के पार्षदों ने मिलकर दिया ज्ञापन

अजमेर शहर में वर्तमान में कई विभागो द्वारा कार्य करवाये जा रहे है, इन कार्यों के चलते शहर की मुख्य सड़को पर आवागमन दिन प्रतिदिन प्रतिकूल होता जा रहा है। वर्तमान में मुख्य रूप एलीवेटेड ब्रिज का कार्य किया जा रहा है जो कि अजमेर की मुख्य सड़को पर किया जा रहा है । स्मार्ट सिटी द्वारा इस ओर ध्यान न दिया जाकर केवलमात्र ठेकेदारो की ओर ध्यानाकर्षण किया जा रहा है जो कि अजमेर शहर की आम जनता के अधिकारों के विरूद्ध है। इसके साथ साथ ही केसरगंज मुख्य सड़क, शास्त्रीनगर मुख्य सड़क, फाय सागर रोड मुख्य सड़क, कचहरी रोड, स्टेशन रोड, खाईलेण्ड माकेट, आगरा गेट, सोनी जी की नसिया एवं कई मुख्य सडको का भी यही हाल है कि इन पर चलना प्रतिदिन कठिन होता जा रहा है। इन सड़को का कायाकल्प शीघ्र किया जाना आवश्यक हैताकि आम जन के हिता के विरूद्ध कुठाराघात न हो । आजमन प्रतिदिन नगर निगम अजमेर तथा पार्षदगणों को इस बाबत् शिकायते प्रस्तुत करते है, जबकि वास्तविकता यह है कि इन समस्त मुख्य सड़को को सार्वजनिक निर्माण विभाग अथवा अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा जड़ ही कराया जाए सार्वजनिक निर्माण विभाग अथवा अजमेर विकास प्राधिकरण को पाबन्द कर आने वाले 15-20 दिवसो में इन मुख्य सडको का दुरुस्त करार। चुंकि जल्द ही नवरात्रा, दशहरा, दीपावली, बारावफात आदि मुख्य त्यौहार आयोजित आने वाले है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मैगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिले में 2 अक्टूबर को 78 जगहों पर लगेगी कोरोना वैक्सीनेशन की डोज : अनुपमा

Sat Oct 2 , 2021
हरियाणा संपादक , वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष, 94161- 91877 कुरुक्षेत्र 1 अक्तूबर – उपजिला सिविल सर्जन डा. अनुपमा ने कहा कि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेड्यूल जारी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस अभियान के तहत जिले के अंतिम व्यक्ति […]

You May Like

advertisement