अजमेर: दुनियाभर में नए साल के मौके पर जश्न मनाए

ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली
दुनियाभर में नए साल के मौके पर जश्न मनाए गए। सन 2022 को अलविदा ओर सन 2023 की खुशियां लेकर आए यही उमीद लोगोंकी रहती है पार्को में तो कही रेस्टोरेंट्स ओर होटलों में तो कही लोगो ने अपने शहर के बाहर जाकर भी नए साल की खुशियां मनाईं। अजमेर क्योंकि दुनियाभर में अपनी कौमी एकता के लिए मशहूर है और ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में सभी धर्म के लोग आकर अपने अपने मन्नत मुरादे मागते है । नए साल के इस नए साल के खास मौके पर दूर दूर से ज़ायरीन दरबार में आकर मुल्क ओर अपने परिबार के लिए दुआ करते है। क्योंकि पिछले दो सालों से कोरोना महामारी की वजह से ये सभी खुशियां अधूरी थी और इस बार इस मुसीबत से लोगो को राहत है तो लोगों ने इस मौके पर खुल कर खुशियां मनाई है। दरगाह में ठीक 12 बजे नया साल लगते ही पटाखे चले गए और जगह-जगह केक काटे गए। वही खास तौर पर इस नए साल के ख़ास मोके पर खास दुआएं की गई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UKSSSC वन दरोगा भर्ती में दोबारा नही होगी शारिरिक परीक्षा,

Sun Jan 1 , 2023
सागर मलिक देहरादून: पेपर लीक मामले में रद्द की गई वन दरोगा भर्ती में दोबारा शारीरिक परीक्षा नहीं होगी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 316 पदों के लिए सिर्फ लिखित परीक्षा कराई जाएगी। नए साल में मार्च के दूसरे सप्ताह तक चयन आयोग लिखित परीक्षा आयोजित कर सकता […]

You May Like

advertisement