अजमेर: मोबाईल चोरी की वारदात का खुलासा 1आरोपी गिरफतार व 12 एन्ड्रायड मोबाईल बरामद

ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली
दरगाह थानां पुलिस की कार्यवाही मोबाईल चोरी की वारदात का खुलासा 1आरोपी गिरफतार व 12 एन्ड्रायड मोबाईल बरामद (कीमत 25 लाख रूपये)

एसपी चूनाराम जाट के निर्देश में में दरगाहा थानां पुलिस ने करवाई करते हुए जेबतराशी की करते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार वर्तआधिकारी राम अवतार (आर पी एस) वृत् निर्देशन में मन अमर सिंह पुलिस निरीक्षक / थानाधिकारी पुलिस थाना दरगाह के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम का गठन किया जिस पर थाना दरगाह टीम द्वारा मोबाईल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुऐं 01 आरोपी को गिरफतार कर 13 एन्ड्रायड मोबाईल जब्त किये। परिवादी श्री नूर मोहम्मद शेख पुत्र श्री मोईनुदीन शेख जाति शेख मुसलमान उम्र 26 वर्ष निवासी कुसवा हाइट प्लॉट नं. 100 सेक्टर 50 सीड नहरूल नवी मुम्बई थाना महल नवी मुम्बई जिला वाणे मुम्बई (महाराष्ट्र) ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि दरगाह जियारत के लिए आए जब हम जियारत करने को बाद मेन गेट के पास बाहर निकले उसी वक्त फोर्मर पर किसी ने मेरा मोबाइल Reaime C11 कलर हरा जेब मे से चोरी कर लिया। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 206 / 2022 धारा 379 भादरा में दर्ज किया जाकर अनुसंधान आरम्भ किया गया। घटनास्थल के आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज देख कर सदिग्धों को चिन्हित किये तथा सदिग्धों की निगरानी रखते हुए मोईन खान पुत्र सलीम खान जाति पठान मुसलमान उम्र 20 साल निवासी गली नम्बर लक्ष्मी मोहल्ला छोटी नागफणी अजमेर थाना गज जिला अजमेर को अपराध धारा 379 भादस में गिरफतार किया जाकर आरोपी के
पास मोबाइल Realme C11 व 12 अन्य महगे एन्ड्रायड मोबाइल फोन पाए
102 जाफौ में जरा किये बरामद मोबाईलो की अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रूपये है। आरोपी मोईन खान से अन्य वारदाती के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: बड़ी धूमधाम से जुलूस व झांकी के साथ विश्वकर्मा पूजनोत्सव का हुआ आयोजन

Sun Sep 18 , 2022
बड़ी धूमधाम से जुलूस व झांकी के साथ विश्वकर्मा पूजनोत्सव का हुआ आयोजन आजमगढ़: भगवान विश्वकर्मा के पूजनोत्सव पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भगवान विश्वकर्मा के पावन पर्व पर जगह-जगह भगवान विश्वकर्मा की जुलूस व भव्य झांकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया रेलवे स्टेशन विश्वकर्मा मंदिर से पूरे शहर […]

You May Like

Breaking News

advertisement