अजमेर:मुख्य मंत्री से मुस्लिम समाज ने सत्ता व संगठन में प्रतिनिधित्व देने करी मांग

ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली
मुख्य मंत्री से मुस्लिम समाज ने सत्ता व संगठन में प्रतिनिधित्व देने करी मांग,
मुस्लिम समाज की एक बैठक कचहरी मस्ज़िद में आयोजित की गई जिसमे मौलाना मोइनुद्दीन रिज़वी ने कलाम पाक की तिलावत के साथ शरुआत की मीटिंग में सयैद गयासुद्दीन चिश्ती, रिटायर्ड rpsc डिपार्टमेंट, अजमेर जिले के समाज के प्रभुत्व लोग समिलित हुए, सभी लोगो ने एक स्वर में कहा कि आजादी के बाद से अब तक मुस्लिम समाज 90 से 95 प्रतिशत अपने अपने क्षेत्रों में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराते आ रहे हैं। सभी लोगो ने कहा कि जिस प्रतिशत से मुस्लिम समाज मतदान करता हैं। उसी प्रतिशत से समाज को संगठन व सत्ता में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। इसी उद्देशीय को लेकर आज की बैठक आयोजित की गई। आये हुए सभी कौम के प्रभुत्व लोगो ने अपने अपने विचार व्यक्त किये , इस मौके पर मोहम्मद अलीमुद्दीन ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से शीर्घ ही एक शिष्ट मंडल मिलेगा और अपनी बात को रखेगा, उक्त वक्ताओं ने मान्य मुख्य मन्तरि से यह भी मांग की हैं।जल्दी ही हज कमेटी, मदरसा बोर्ड, अल्पसंख्यक आयोग, वक़्फ़ बोर्ड आदि विभिन्न रिक्त पदों का शीघ्र मनोनयन किया जाए ।
मोहम्मद अलीमुद्दीन ने बताया कि उक्त संधर्ब मैं मुस्लिम समाज में जागरूकता के लिये वार्ड, ढाणी, गांव, कस्बा, जिला स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। मीटिंग में मौजूद मुख्य रूप से आरिफ हुसैन , सयैद गुलाम मुस्तुफा चिश्ती, सदर अंदर कोट पंचायत मंसूर अली खान, मोहम्मद निसार, अरशद इंसाफ, पूर्व प्रधान महराज खान गगवाना,हाजी चाद खान,अब्बासी समाज प्रदेश अध्यक्ष हाजी शकील अब्बासी, अब्दुल रज़्ज़ाक़ भाटी, पूर्व पार्षद मुख्तयार अहमद नवाब, मोहम्मद शाकिर खान, इफ्तेकार सिद्दीक्क़ी, सयैद बाबर चिश्ती, वर्तमान पार्षद हामिद खान चीता, मोहम्मद वसीम खान,पार्षद पुत्र मोहमद वाहिद, नवाब हिदायत उल्लाह, अमान खान,काज़ी मुनवर अली,हुमायु खान, सयैद खान, मोहम्मद आज़ाद, ज़हीर अब्बास गुलाब बाड़ी, जहाबाज खान, मोइनुद्दीन , मोहम्मद सदिक़ देशवाली, खान पूरा,अधिवक्ता मोहम्मद फ़ारूक़ कुंदन नगर , अधिवक्ता इरफान खान,कुंदन नगर, मोहम्मद अशरफ , चांद मोहम्मद लोहा खान, असलंम खंडेला, शमशुद्दीन तोपदड़ा, अली अकबर घोसी, सिराज शाह फकीरा खेडा, मोहम्मद रफ़ीक़ रसूलपुरा, मोइनुदिन शाह चारसियावास, तौफ़ीक़ खान पठान, आदि लोग समिलित हुये।
अंत में आये हुए सभी लोगो का सयैद गयासुद्दीन सहाब ने शुकक्रिया अदा किया और दुवा की गई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लोकवाणी - . जनसुविधा की दृष्टि से हमने किया राज्य में 29 नई तहसीलों और 4 नए अनुविभागों का गठन - मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

Sun Aug 8 , 2021
जांजगीर-चांपा, 08 अगस्त, 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज ‘‘लोकवाणी‘‘ की 20वीं कड़ी में ‘‘आदिवासी अंचलों की अपेक्षाएं और विकास‘‘ विषय पर प्रदेशवासियों से बात-चीत करते हुए सबसे पहले छत्तीसगढ़ी में प्रदेशवासियों को पारंपरिक हरेली तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अनुसार हरेली साल […]

You May Like

Breaking News

Copyright All right reserved to V V News Vaashvara Theme: Default Mag by ThemeInWP

advertisement