अजमेर।शहर में लगातार चोरी की वारदातों मे इज़ाफा पुलिस है बेखबर

ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली अजमेर
शहर में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है जहां चोर नित नए पैतरे आजमाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो जाते हैं तो वही पुलिस चोरों को पकड़ने में काफी वक्त लगा देती हैं जिससे चोर आराम से चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। अजमेर के पहाड़ गंज में अज्ञात चोरों  ने सुनार के दुकान का ताला तोड़ कर सोने के जेवरात चुरा लिए ओर फरार हो गए। लॉक डाउन में चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे है। लॉक  डाउन में सभी अपने घरों में सो रहे थे  तो चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए  पहाड़ गंज जटिया कॉलोनी में एक सुनार की दुकान का ताला तोड़ कर दुकान में रखे  जेवर व नगदी लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी सुबह वही के रहने वाले पड़ोसियों के ज़रिए लगीं तो उन्होंने दुकानदार को फोन कर बुलाया। दुकान पर पहुंचे सोनी ने मीडिया को बताया अभी लॉक डाउन लगा हुआ है 15 दिन से दुकान नही खुली दुकान में रखे जेवरात के साथ ही नगदी गायब है। करीब ₹ 2 लाख का माल चोरी हुआ है दुकानदार ने रामगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करा गई है। वही  पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डीएम रंजना राजगुरु के आदेशानुसार दिनांक 4 मई से 6 मई तक तक संपूर्ण लोकडान

Mon May 3 , 2021
डीएम रंजना राजगुरु के आदेशानुसार दिनांक 4 मई से 6 मई तक तक संपूर्ण लोकडानरुद्रपुर: कोविड-19 रोकथाम के लिए दृष्टिगत जनपद उधम सिंह नगर हेतु आदेश। जनपद उधम सिंह नगर के समस्त नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायतों और जनपद के भीड भाड़ युक्त ग्रामीण क्षेत्रों तहसील, जसपुर में ग्राम पतरामपुर, तहसील […]

You May Like

advertisement