अजमेर:इंस्टाग्राम पर फर्जी आई.डी.बनाकर युवती को ब्लैकमेल कर नगद रूपये व आभूषण लेने वाला आरोपी को क्रिश्चयगंज थानां पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली
इंस्टाग्राम पर फर्जी आई.डी.बनाकर युवती को ब्लैकमेल कर नगद रूपये व आभूषण लेने वाला आरोपी को क्रिश्चयगंज थानां पुलिस में किया गिरफ्तार
अजमेर के क्रिश्चयगंज थानां क्षेत्र में युवती की इस्टाग्राम पर फर्जी आई डी बना कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है शहर में लगातार धोकंदड़ी व के मामले रा रहे है आज इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी व अन्य सोशल ऐप के जरिये धोखाधड़ी / ब्लैकमेल की वारदाते कर रहे है, जिनमे लगातार वृद्धि हो रही है जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाधिकारी क्रिश्चियनगंज ने कार्रवाज करते हुए एक फर्जी आई बना कर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है जानकारी देते हुए थानां अधिकारी ने बताया थानां वैशाली नगर अजमेर की निवासी थाने में पेभ होकर परिवादीया ने एक लिखित रिपोर्ट दी की इंस्टाग्राम पर आई०डी० पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपनी आई.डी. से मेरी गन्दी एडिट फोटो भेज कर मुझे धमकाया गया इस आईडी को मेरे द्वारा ब्लॉकमेल करने पर अन्य आईडी से वापस वही फोटो भेज कर धमकाया गया व मानसिक प्रताडना दी गई। मेरे द्वारा रिप्लाई न देने पर यह सारी चीजे मेरी बड़ी बेटी की इस्टाग्राम आईडी पर भेज कर वापस मुझे ब्लैकमेल किया गया की सात लाख रूपये न देने पर मेरी और मेरी दोनों बेटियों की जिंदगी बरबाद कर देंगे व फोटो के पोस्टर समाज व शहर में वायरल कर देंगे । अपने नाम के बारे में बहुत हाई प्रोफाईल स्टेटस व अपनी उची पहचान की बाते बतायी मुझसे 3 लाख 75 हजार रुपये नगद मेरा गोल्ड 02 सोने के कंगन व 02 अगुंडी जिसकी किमत 4 लाख रूपये ले लिए
क्रिश्चयगंज थानां पुलिस ने करवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

40वीं अन्तर्जनपदीय बैडमिन्टन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2022 का शुभारम्भ

Tue Sep 6 , 2022
40वीं अन्तर्जनपदीय बैडमिन्टन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2022 का शुभारम्भआज दिनांक- 05.09.2022 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा पुलिस लाइन्स आजमगढ़ में 40वीं अन्तर्जनपदीय बैडमिन्टन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2022 का शुभारम्भ किया गया। यह प्रतियोगिता दिनांक- 05.09.2022 से 07.09.2022 तक चलेगी जिसमें कुल 10 जनपदों के कुल 110 खिलाड़ियों ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement