अजमेर:विपक्षी गुट मौजूदा अन्जुमन कमेटी पर झूठे लांछन लगाकर अनाधिकृत रूप से अंजुमन ऑफिस पर क़ब्ज़ा कर अंजुमन कमेटी के संचालन के लिए भ्रम व दुष्प्रचार फैला रहे हैं जिसका सत्यता से कोई वास्ता व सरोकार नहीं

, ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली
अंजुमन यादगार चिश्तिया शेेख़ज़ादगान खुद्दाम हज़रत ख़्वाजा साहब (र.अ.) रजिस्टर्ड संस्था हैं। जिसका संचालन बाॅयलाज़ के अनुसार वर्तमान कमेटी द्वारा विगत एक वर्ष से अधिक समय से निरन्तर किया जा रहा हैं। पिछले कुछ दिनों से विपक्षी गुट मौजूदा अन्जुमन कमेटी पर झूठे लांछन लगाकर अनाधिकृत रूप से अंजुमन आॅफिस पर क़ब्ज़ा कर अंजुमन कमेटी के संचालन के लिए भ्रम व दुष्प्रचार फैला रहे हैं जिसका सत्यता से कोई वास्ता व सरोकार नहीं है जिस कारण अंजुमन संस्था की छवि को ठेस पहुँच रही हैं। वर्तमान में अंजुमन पदाधिकारी अंजुमन के बाॅयलाज़ के अनुसार विधि के तहत् सामाजिक, आर्थिक कार्यो के साथ शेख़ज़ादगान खादिमान की फलाही व विकास संबंधी निरन्तर कार्य कर रहे हैं। मौजूदा कार्यरत अंजुमन कमेटी की नियुक्ति अंजुमन की परम्परा के अनुसार पूर्व कमेटी द्वारा गठित की गयी थी। वर्तमान में जो लोग कथित सामानान्तर कमेटी के गठन का प्रोपेगेन्डा फैला रहे हैं उनमें से अधिकतर पूर्व में अंजुमन के पदाधिकारी रहे हैं तथा पद पर रहते हुऐ उनके द्वारा लाखों रूपये के घोटाले किये गये थे जिनकी एफ.आई.आर. संख्या 43/2018 (धारा 420, 406, 409, आईपीसी में चार्जशीट प्रस्तुत की जा चुकी हैं) व अंजुमन के पूर्व सचिव पर जबरन कार्यालय में घुसकर एसिड एटैक संबंधी प्रकरण संख्या 45/2018 (धारा 323, 326,458 आई.पी.सी. में चार्जशीट प्रस्तुत की जा चुकी हैं) तथा 75 लाख के गबन संबंधी प्रकरण संख्या 9/2019 (धारा 420, 406, 409, आईपीसी में) दरगाह थाने में जे़रे अनुसंधान है। जिन प्रकरणों के अभियुक्तगण पूर्व पदाधिकारिगण की हैसियत से इन मामलांे में जेल तक जा चुके हैं। 

मौजूदा अंजुमन कमेटी के गठन एवं अंजुमन के आगामी होने वाले चुनावों को लेकर सिविल नेचर के प्रकरण विभिन्न न्यायालयों में प्रस्तुत किये गये है जो वर्तमान समय तक विचाराधीन हैं एवं साथ ही मौजूदा कमेटी के विधिक अस्तित्व एवं आगामी चुनाव के सम्बन्धी प्रक्रिया एवं नयी कमेटी के गठन के सम्बन्ध में दिनांक 6.3.2021 को न्यायिक आदेश भी पारित किया जा चुका हैं जिसको किसी भी अपर न्यायालय में चुनौती नहीं दी गयी हैं जिसके विधिक अस्तित्व की भली भांति जानकारी विपक्षी गुट को होते हुए समाज में भ्रांति फैलाई जाकर समाज एवं प्रशासन के अधिकारियों को भी भ्रमित किए जाने का भरसक प्रयास किया जा रहा हैं।


         सचिव

(शेख़ज़ादा एहतेषाम मोहम्मद चिश्ती)

मो. 9829072860

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:लूटपाट गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश पांच शातिर अपराधियों को धर दबोचा

Mon Jul 5 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी जनपद कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता उस समय मिली जब लूटपाट गिरोह का सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया l तिर्वा पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की l पकड़े गए […]

You May Like

advertisement