अजमेर: विश्व स्मरण दिवस पर सड़क दुर्घटनाओं में मृतक व्यक्तियों को दी श्रद्धांजली

ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली
विश्व स्मरण दिवस पर सड़क दुर्घटनाओं में मृतक व्यक्तियों को दी श्रद्धांजली,
कैण्डल मार्च, श्रद्धांजली गीत, मार्मिक अपील, मौन एवं शपथ के हुए कार्यक्रम
अजमेर। सड़क दुर्घटनाओं में शिकार हुए व्यक्तियों को श्रद्धाजंली देने के लिए उनकी याद में स्मरण हेतु विश्व स्मरण दिवस नवम्बर के तृतीय रविवार शाम को अजमेर में पहली बार वृहद स्तर पर जिला प्रशासन, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम सहित अन्य हितधारक विभागों द्वारा संयुक्त रूप से मनाया गया। सांय 6 बजे सेवन वंडर्स पार्क, गौरव पथ अजमेर से रीजनल कॉलेज चौपाटी तक कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें श्री बी.एल. मेहरा, संभागीय आयुक्त, श्री रूपिन्दर सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, अंशदीप, जिला कलक्टर, चूनाराम जाट, पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार, आयुक्त नगर निगम, डॉ वीरेन्द्र सिंह राठौड़, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी विकास सांगवान, अति0 पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) राजीव शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी, दीनबन्धु चौधरी, अध्यक्ष सिटीजन काउंसिल, श्री कर्नल एस दीक्षित 86 बटालियन, रूपा बहिन सहित प्रजापिता ब्रहमा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं प्रमुखतः सर्वधर्म सभा, शहीद भगतसिंह नौजवान सभा, सुदीक्षा एनजीओं, लॉयन्स क्लब, रोटरी क्लब, टोल्फा टीम, निशान्त द बिगनिंग, ग्रीन आर्मी टीम, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी, मोटर ड्राईविंग स्कूल एसोसिएशन, ऑटो रिक्शा यूनियन के सदस्य शामिल हुए। उक्त कैण्डल मार्च के पश्चात रीजनल कॉलेज चौपाटी पर श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री बी.एल. मेहरा, संभागीय आयुक्त महोदय द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में मृतक व्यक्तियों के फोटो के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। तत्पश्चात डॉ. राठौड़ ने विश्व स्मरण दिवस एवं राज्य सड़क सुरक्षा दिवस के उद्वेश्यों के बारे में बताते हुए सभी से अपील की की सड़क दुर्घटना में मारे गये व्यक्तियों को याद करे उनके परिवारों को सपोर्ट करे तथा संयुक्त राज संघ द्वारा घोषित द्वितीय सड़क सुरक्षा दशक वर्ष 2021 से 2030 में 50 प्रतिशत सड़क दुर्घनाओं एवं उनसे होने वाली मौतों को कम करने के लक्ष्य को प्राप्त करने को सभी को समग्र रूप से कार्यवाही करने का आवाहन किया ताकि पीडित लोगो को न्याय मिल सके। यही थीम एवं स्लोगन इस स्मरण दिवस की है। इस दौरान भीलवाड़ा से अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायिका श्रीमति सुमन सोनी द्वारा मृतक व्यक्तियों को श्रद्धांजली स्वरूप तीन गीत प्रस्तुत किये गये। तथा यातायात पुलिस कर्मी श्री नन्दकिशोर द्वारा भी एक गीत प्रस्तुत किया गया। जिसे आमजन द्वारा सराहा गया। सड़क दुर्घटनाओं में मृतक व्यक्तियों के परिवार जनों श्री विनोद शेखावत, श्रीमति हेमलता शर्मा, सुश्री जिज्ञासा राठौड़ तथा सड़क सुरक्षा में घायल श्री परवेज सिद्धीकी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सड़क सुरक्षा हेतु आवश्यक सभी नियमों की शतप्रतिशत पालना करने की मार्मिक अपील की गई कि हमारा प्रियजन तो चला गया अब किसी और का न जाए।
आपातकालीन सेवाओं में जिले के 12 एम्बुलेंस चालकों को राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी द्वारा हेलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान के तहत उच्च गुणवक्ता वाले हेलमेट अतिथियों द्वारा प्रदान किये गये। श्री दीनबन्धु चौधरी द्वारा सभी हितधारक विभागों के अधिकारियों तथा संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सामुहिक रूप से सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद के लिए एवं सड़क सुरक्षा मानकों की पालना के लिए प्रेरित किया गया। इस संबंध में उनके द्वारा अपना भीलवाडा एवं किशनगढ़ के संस्मरण भी साझा किया गया। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की इस पहल की सराहना की गयी। रूपा बहिन ने ध्यान के माध्यम से आमजन द्वारा मृतकों को श्रद्धांजली दिलायी गयी। पुलिस महानिरीक्षक श्री रूपिन्दर सिंह ने इस कार्यक्रम को अनुठा कार्यक्रम बताते हुए आयोजकों की सरहाना की। साथ ही विदेशों की तर्ज पर एवं आर्म लाईसेंस की भाति ड्राईविंग लाईसेंस जारी करने की प्रक्रिया को सख्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया तथा सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं को मिलकर सड़क सुरक्षा पर सामुहिक प्रयास करने एवं जनजागृति लाने की अपील की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त श्री मेहरा ने मृतकों को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए हर वर्ष सभी के सहयोग से करने की अपील की ताकि सड़क दुर्घटनाओं से पीडित परिवारों तथा इसमें सहयोग करने वाले चिकित्सा एवं पुलिस कर्मियों को एक मंच मिल सके। दुर्घटनाओं को 50 प्रतिशत कम करने के लक्ष्य को पुरा किया जा सके। आपातकालीन सेवाओं का विस्तार एवं एम्बुलेंस का रेस्पॉन्स टाईम कम करने की जरूरत बताई गई। इसके पश्चात उपस्थित जनों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई जाकर मृतकों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमति वृतिका शर्मा द्वारा किया गया। जिला परिवहन अधिकारी श्री राजीव शर्मा द्वारा सभी अतिथियों, स्वयं सेवी संस्थाओं तथा उपस्थित आमजन को आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सफलता के लिए सरल प्रश्नों को पहले एवं कठिन प्रश्नों को बाद में हल करें - गुलशन कुमार

Mon Nov 21 , 2022
“शनिवार एवं रविवार को विशेष साप्ताहिक कक्षाएं जारी” जांजगीर:- उक्त कथन सूर्यांश प्रांगण में 19 एवं 20 नवंबर को आयोजित विशेष साप्ताहिक कक्षाओं में विद्यार्थियों को मार्गदर्शित करते हुए गुलशन कुमार ने कहा। छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा में तीन बार मुख्य परीक्षा एवं एक बार साक्षात्कार में सम्मिलित गुलशन कुमार […]

You May Like

Breaking News

advertisement