अजमेर:अमीन पठान चौथी बार चुने गए दरगाह कमेटी के चेयरमैन

ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली अजमेर

वहीं वाईस प्रेसिडेंट पद पर हुआ मुनव्वर खान का चयन।

अजमेर 15 जून। महान सूफी संत हजरत ख्वाज ग़रीब नवाज़ रह. की प्रबन्ध कमेटी, दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर के वार्षिक चुनाव मंगलवार को दिल्ली में साकेत स्थित सेंट्ल वक्फ कांउसिल अल्प संख्य मंत्रालय के अवर सचिव नदीम खान की उपस्थिति में सम्पन्न हुए। दरगाह कमेटी ने एक बार फिर पूर्ण सहमति से अमीन पठान को चेयममैन पद के लिए चुना वहीं वाईस प्रेसिडेंट पद के लिए कमेटी ने मुनव्वर खान का चयन किया। दोनो ही पदाधिकारीयांे का सभी दरगाह कमेटी सदस्यों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और मुबारकबाद पेश की। इस अवसर पर दरगाह कमेटी के सदस्य फारूखे आज़म, कासिम मलिक, सैयद शाहिद हुसैन रिज्वी, सैयद बाबर अशरफ, सपात खान, वसीम राहत अली और जावेद पारेख सम्मिलित रहे। बैठक मंे बतौर सचिव, नाज़िम एवं मुख्यकार्यकारी अधिकारी अशफ़ाक़ हुसैन उपस्थित हुए।

पदाधिकारियों को नक़वी ने दी बधाई: दरगाह कमेटी के चेयरमैन और वाईस प्रेसिडेंट के चुने अमीन पठान और मुनव्वर खान को अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने बधाई दी। नक़वी ने उम्मीद जताई की जिस तरह अब तक दरगाह कमेटी काम करती आई है वैसे ही काम करेगी और जायरीन व दरगाह विकास के नए आयाम लिखेगी।

मिस्बाहुल इस्लाम को दी श्रृद्धांजलि: दरगाह कमेटी के मुंबई निवासी सदस्य मिस्बाहुल इस्लाम का गत 29 अप्रेल को बीमारी के चलते निधन हो गया था, इस मौके पर दरगाह कमेटी की ओर से इस्लाम को खिराजे अक़़ीदत पेश किया गया। पठान ने बताया की इस्लाम दरगाह कमेटी के एक्टीव सदस्यों में थे उनके प्रयासों से ही ख्वाजा माॅडल स्कूल में राष्ट्ीय अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम द्वारा सीएसआर सहयोग से कम्पयूटर लेब और होमसाईंस लेब को स्थापित किया गया था वहीं वर्तमान में प्रस्तावित कलाम लाईब्रेरी भी उन्ही का प्रयास था।

जावेद पारेख बने दरगाह कमेटी के नए सदस्य: मिस्बाहुल इस्लाम के निधन के बाद से ही दरगाह कमेटी में एक सदस्य का पद खाली हो गया था, इस सिलसिले में 14 जून 2021 को अल्पसंख्यक मंत्रालय के संयुक्त सचिव द्वारा जावेद पारेख के नाम की नोटिफिकेशन जारी किया। अपनी पहली बैठक में सम्मिलित पारेख का सभी सदस्यों ने स्वागत किया और गुलदस्ता भेंट कर मुबारकबाद पेश की। गौरतलब है कि गत कमेटी के कार्यकाल के दौरान भी पारेख दरगाह कमेटी के एक्टीव सदस्य रहे थे, इस बार भी उनके अक़ीदत और कार्य करने की इच्छा शक्ति को देखते हुए ख्वाजा साहब ने उन्हें एक बार फिर मौका दिया है।

अमीन पठान की उपलब्धि: अमीन पठान का चैथी बार अध्यक्ष पद पर चुना जाना पिछले गत तीन वर्षो से उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो और सकारात्मक सोच का तोहफा है जिसकी वजह से ख्वाजा साहब के दरबार की जिम्मेदारी उन्हें एक बार फिर मिली है। जहां पठान ने सौलहा खंबा शौचालय का निर्माण करवा कर अपने कार्यो को सुनहरे शब्दों में लिखा वहीं कोविड के दौरान किए गए कार्यो में उनके प्रयास किसी से छीपे नहीं रहे, ये कई लोगों की दुआए ही थी की उन्हें यह सफलता का सेहरा एक बार फिर नसीब हुआ।
पहले दिन हुआ चुनाव और हुआ बजट पर मंथन: दरगाह कमेटी बैठक में पहले दिन चेयरमैन और वाईस प्रेसिडंेट का चुनाव हुआ। इसके साथ ही नाज़िम अशफ़ाक़ हुसैन द्वारा वर्ष 2021-22 का लगभग 10 करोड़ का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया। बजट पर घटते आय के स्त्रोत पर चर्चा करते हुए उसे बढ़ाते हुए जायरीन के सुविधा और विकास के साथ स्थानिय लोगों को भी लाभान्वित करने के प्रस्ताव पर योजना बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दूसरे दिन आज फिर दोपहर 11ः30 बजे साकेत स्थित सेन्ट्ल वक्फ काउंसिल में बैठक जारी रहेगी जिसमें दरगाह विकास एवं प्रबन्ध के सम्बन्ध मंे चर्चा की जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जावेद मलिक ने किया अपनी टीम के साथ ऑटो रिक्शा को सेनेटाइज

Tue Jun 15 , 2021
नदीम अहमद जॉर्नलिस्टलोनीजावेद मलिक ने किया अपनी टीम के साथ ऑटो रिक्शा को सेनेटाइजआज लोनी में जगह-जगह अपनी टीम द्वारा निःशुल्क मास्क बाटे व ऑटो रिक्शा को सेनिटाइजर कराया गया है, और सभी राहगीरों को मस्क लगाने व सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करने और इस महामारी से बचाओ के लिए […]

You May Like

advertisement