अजमेर:ख्वाजा मॉडल जिला क्रिकेट चैम्पीयन 14 वर्ष आयु वर्ग (छात्र)

ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली
ख्वाजा मॉडल जिला क्रिकेट चैम्पीयन 14 वर्ष आयु वर्ग (छात्र)

65वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष आयु वर्ग (छात्र) क्रिकेट प्रतियोगिता 18 नवम्बर से 21 नवम्बर तक कायड़ विश्राम स्थली क्रिकेट मैदान पर ख्वाजा मॉडल स्कूल द्वारा आयोजित की गई। ख्वाजा मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य व प्रतियोगिता संयोजक राजीव कुमार अरोड़ा के अनुसार प्रतियोगिता का समापन समारोह का आयोजन आज 21 नवम्बर को ख्वाजा मॉडल स्कूल में मुख्य अतिथि ले. कर्नल ए. के. त्यागी (रि.), प्राचार्य संस्कृति स्कूल व विशिष्ट अतिथि कमल विशनोई, सुयुक्त विधि परामर्शी, राजस्थान स्टेट माइन्स एण्ड मिनिरलस व डा. आदिल सहायक नाजिम दरगाह कमेटी, दरगाह ख्वाजा साहब के आतिथ्य में किया गया

कार्यक्रम का संचालन ऐतेज़ाद अहमद ने किया।

आयोजक सचिव डा. मकसूद के अनुसार प्रतियोगिता का फाईनल ख्वाजा मॉडल स्कूल ने जीता व उप-विजेता संस्कृति स्कूल रहा।

बेस्ट बेटसमैन अली हुसैन संस्कृति स्कूल व बेस्ट बॉलर. अनुराग ख्वाजा मॉडल स्कूल को पुरुस्कार मिला।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग की तरफ से श्याम सुन्दर शर्मा, सुभाष कुलमी, अशोक तुनवाल, अहसान अली व ख्वाजा मॉडल स्कूल की और से प्रदीप सेन, मोहम्मद फजल, ऐतेज़ाद अहमद, मुकेश, अजीम, शगुफ्ता व कुनाल गौर उपस्थित थे।

समस्त अतिथियों को डा. आदिल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्वालियर मध्यप्रदेश:ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने उम्मीद जताई है कि ग्वालियर एक दिन जरूर स्वच्छता में नंबर वन बनेगा

Mon Nov 22 , 2021
ग्वालियर मध्य प्रदेश से जिला रिपोर्टर- विनय त्रिवेदी, कैमरामैन सागर शर्मा के साथ,ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने उम्मीद जताई है कि ग्वालियर एक दिन जरूर स्वच्छता में नंबर वन बनेगा ।10 लाख से ज्यादा की आबादी में 13 से 15 वें नंबर पर ग्वालियर के पिछड़ने को […]

You May Like

advertisement