अम्बेडकर नगर:इंटरमीडिएट की परीक्षा में 94.2 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा भारद्वाज ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

पूरे क्षेत्र में दौड़ी खुशी की लहर ,बधाई देने वालों का लगा तांता

संवाददाता:-विकास तिवारी

अंबेडकरनगर|| जिस प्रकार से सरकार प्रत्येक बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए अग्रसर है वही बच्चे भी शासन के मंशानुरूप उनके निर्देशों का भरपूर पालन करते हुए अपनी भविष्य उज्जवल करने में बने हुए हैं अग्रणी। जिले के टांडा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत ज्योत अफजल पोस्ट इब्राहिमपुर की रहने वाली आकांक्षा भारद्वाज ने अपनी इंटरमीडिएट की परीक्षा में 94.2% प्रतिशत अंक पाकर अपने क्षेत्र का ही नहीं अपितु पूरे विद्यालय का नाम किया रोशन। आकांक्षा भारद्वाज ने अपनी पढ़ाई लिखाई का श्रेय अपने माता-पिता के साथ साथ चाचा धीरेंद्र कुमार को दिया। आपको बता दें कि आकांक्षा भारद्वाज की पढ़ाई लिखाई का ध्यान उनके माता-पिता ने शुरू से ही दिया आकांक्षा भारद्वाज के चाचा धीरेंद्र कुमार का कहना है कि शुरू से ही बच्ची पढ़ने लिखने में काफी होनहार थी इसकी मेहनत काबिलियत के दम पर ही आज वह इस मुकाम पर पहुंची है और अपने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन की है आकांक्षा भारद्वाज की सर्वोच्च नंबर पाने पर बधाई देने वालों का लगा तांता । बधाई देने वालों में मुख्य रूप से राजित राम राजभर गोमती राजभर रामचेत रामकिशोर धीरेंद्र कुमार राजेश कुमार प्रतीक्षा राज अभिनव राज अविरल राज टांडा विधायक संजू देवी प्रतिनिधि श्याम बाबू दीपक केडिया पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा धर्मवीर सिंह बग्गा वरिष्ठ सपा नेता छात्रसंघ पूर्व जिला अध्यक्ष जंग बहादुर यादव सिद्धार्थ श्रीवास्तव ऑपरेटर विनय श्रीवास्तव, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिषेक कनौजिया सपा नेता रजनीकांत यादव रणविजय यादव आलोक सिंह प्रधानाचार्य इंद्रजीत यादव रामू जागीर प्रजापति एडवोकेट राघव तिवारी अमित वर्मा अखिल भारतीय परिषद उत्कर्ष श्रीवास्तव व अन्य लोगों ने आकांक्षा भारद्वाज के घर पहुंच कर दी खूब बधाई और इसकी पढ़ाई लिखाई को देख कर के लोगों ने की खूब सराहना।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:नींव की खुदाई करते अचानक दीवाल गिरने से नीचे दबकर किशोर की मौत,दो अन्य की हालत गम्भीर

Sun Aug 1 , 2021
संवाददाता:-विकास तिवारी आलापुर(अम्बेडकर नगर)||नींव की खुदाई करते अचानक दीवाल गिरने से नीचे दबकर किशोर की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए । मालूम हो थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम फरीदपुर हेठरिया में आवास बनाने के लिए नींव खोदने के दौरान कच्चे खपरैलनुमा घर की दीवार अचानक […]

You May Like

Breaking News

advertisement