आउटसोर्सिंग सीएम योगी को डी से लगता है डर- अखिलेश

#आज़मगढ़ से एक नई शुरुआत कर रहे।
#2027 चुनाव को लेकर अखिलेश ने की कई अहम घोषणा।
#बिहार में सपा लालू प्रसाद यादव की पार्टी को देगी समर्थन।
# जो लोकसभा जीतता है वह विधानसभा भी जीतता है।
#सपा कार्यालय के उद्घाटन समारोह में सपा कार्यालय को पीडीए भवन का दिया नाम।
#आज़मगढ़ से हमारे परिवार के लोगों का भावनात्मक लगाव।
#गुड्डू जमाली के साथ आने के बाद भाजपा ने डाले हथियार।
#पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कूदते हुए आते हो और अब उस पर (गोरखपुर एक्सप्रेस वे) कूदते हुए जाओगे।
#गांवों में भ्रष्टाचार की बनी टंकी एक-एक कार फट रही।#इस बार पटरी के मालिक पटरी हिलाना चाहते हैं।
यशपाल सिंह
आज़मगढ़। जिले के अनवरगंज में अपने आवास व कार्यालय के उदघाटन व गृह प्रवेश और आडिटोरियम के शिलान्यास करने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जहाँ जमकर हमला बोला वही सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि इस बार यह इंजन और डब्बे नहीं टकरा रहे इस बार पटरी के मालिक पटरी हिलाना चाहते हैं। उन्होंने सीएम योगी को आउटगोइंग मुख्यमंत्री बताया। अखिलेश यादव ने आज़मगढ़ के अपने पार्टी कार्यालय का नाम ‘पीडीए भवन’ घोषित किया। वही बिहार चुनाव में लालू प्रसाद यादव की पार्टी को उन्होंने समर्थन देने का ऐलान किया।
आज़मगढ़ से हम लोगों का भावनात्मक लगाव
पार्टी कार्यालय के सामने खाली भूमि पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि जब कभी भी सवाल पूछते थे की आजमगढ़ जो समाजवादी पार्टी का घर और गढ़ है , लेकिन इसमें कोई स्थान, घर और परमानेंट जगह नहीं है । उन्होंने कहा कि आज हमें इस बात की खुशी है कि बहुत पार्टी कार्यालय हम लोगों ने देखें, भारतीय जनता पार्टी का कई फ्लोर का पार्टी कार्यालय देखा है, लेकिन जितना शानदार समाजवादी पार्टी का कार्यालय दिखाई दे रहा है। इसके मुकाबले उनके पार्टी कार्यालय कहीं नहीं है । उन्होंने छोटा कार्यालय इसलिए बनवाया क्योंकि उन्हें पता है कि उनका आजमगढ़ से खाता नहीं खुलेगा। इसलिए खानापूर्ति के लिए कार्यालय बना दिया है लेकिन हम समाजवादी लोग आप सबके लोगों का धन्यवाद देते हैं, आभार प्रकट करते हैं, जो सम्मान प्यार आजमगढ़ की जनता देती है अभी तक हमें बहुत कम प्यार और सम्मान अन्य जिलों में मिल पाता है । जो नेताजी हमेशा कहते रहे की आजमगढ़ से हम लोगों का भावनात्मक लगाव है हमारा और आपका वह एक बार नहीं बल्कि हमें कई बार देखने को मिला है। हम लोगों ने पार्टी की तरफ से कोई भी फैसला ले लिया हो उसे आजमगढ़ की जनता ने स्वीकार किया। राजनीति में समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ने का काम किया।
गुड्डू जमाली के साथ आने के बाद भाजपा ने डाले हथियार
यहां से नेताजी को और समाजवादी पार्टी को अपने न सिर्फ जिताया बल्कि ऐतिहासिक वोटों से जीतने का काम किया। राजनीतिक परिस्थितियों बदलती,बनती , बिगड़ भी जाती हैं। अगर धर्मेंद्र यादव नहीं जीत पाए उनका दुख सबको था, लेकिन जब से गुड्डू जमाली हम लोगों के साथ आ गए उसी दिन से भारतीय जनता पार्टी ने अपने हथियार डाल दिए। उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि आजमगढ़ में और आजमगढ़ के लोग किसी दूसरे को नहीं चल पा रहे हैं शायद वह जानते नहीं है कि आजमगढ़ और समाजवादियों का कितना पुराना गहरा रिश्ता है। न केवल टोपी, विचारधारा का बल्कि जो एक्सप्रेस वे बना है। अगर लखनऊ से बाई तरफ जो जितना समय लगेगा आपको इटावा व सैफई पहुंचने में उतना ही समय लगेगा आपके आजमगढ़ पहुंचने में। अगर आप बाए जाते हो तो उतनी ही दूरी पर इटावा मिल जाता है, और दाएं तरफ आप चल देते हो तो तो आपको आजमगढ़ मिल जाता है और यह सड़क जोड़ने का काम अगर किसी ने किया तो समाजवादी लोगों ने करके दिखाया।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कूदते हुए आते हो और अब उस पर (गोरखपुर एक्सप्रेस वे) कूदते हुए जाओगे
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि अभी कुछ दिन पहले आए थे लखनऊ वाले, जो बीजेपी के सदस्य नहीं थे । एक सड़क का उद्घाटन करके गए हैं , जो सड़क का उद्घाटन भी हुआ है वह सड़क देश के सबसे कीमती सड़क बनी है । इतनी कीमत वाली जो सड़क बनी भी है, जैसे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रफ्तार से चलो तो कूदते हुए आते हो, इसी तरह से उस पर कूदते हुए जाआगे । और उन्हें एक्सप्रेस वे का नहीं पता है वह चार लेने की सड़क है, और हमारे आजमगढ़ की सड़क छह लेन की है। और सड़क अभी पूरी नहीं बनी है । इसके आसपास का विकास पूरा नहीं हुआ है। इसके किनारे अभी हमारे किसानों के लिए मंडी, नौजवानों के लिए कारखाने,उद्योग और ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट बनाना है, जिससे कम से कम उन्हें नौकरी और रोजगार मिलना शुरू हो जाए। ये केवल अभी सड़क बनी है उसके आगे पीछे दाएं-बांए बहुत कुछ बनना है ।
गांवों में भ्रष्टाचार की बनी टंकी एक-एक कार फट रही
अखिलेश यादव ने कहा कि जैसा उनका दिल है, वैसे ही वह चीज बनाते हैं । गांव में जो पानी की टंकी बना दी हैं, वह भ्रष्टाचार का भार नहीं संभाल पा रही है। जैसे ही उसके अंदर पानी भरता है। वैसे ही टंकियां फट जाती है, और पिछले 3 महीने से मैं देख रहा हूं कि अप्रैल में लखीमपुर की फट गई, मई, जून जुलाई में भी एक-एक फट गई। अभी देखना आगे आने वाले महीने में भी एक-एक टंकी अपने आप गिरती चली जाएगी । यह है इनका विकास।
ये ‘डी’ से बहुत घबराते है
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि वह कहते हैं कि हम लोगों के तार डी कंपनी से जुड़े हुए हैं । सच्चाई तो यह है कि ये डी से बहुत घबराते हैं। न केवल दिल्ली से घबराते हैं बल्कि दो डिप्टी सीएम, डीसीएम भी हैं। उनसे भी घबराते हैं। इसलिए उनको डी बहुत याद आता है।
इस बार पटरी के मालिक पटरी हिलाना चाहते हैं
हमने सुना कि जब जब बिहार के चुनाव आते हैं यह कहीं ना कहीं आरक्षण, संविधान, समाजवाद सेकुलरिज्म के खिलाफ बोलने लगते हैं । लेकिन सच्चाई तो यह है की यह सीधे-सीधे जब आरक्षण के खिलाफ नहीं बोल पाते तो पीछे से मुड़कर वो पीछे से कहते हैं कि समाजवाद, सेकुलरिज्म खत्म होना चाहिए। जिस समय भारतीय जनता पार्टी के गठन होने की कार्रवाई हुई थी, उनका जब पहला अधिवेशन हुआ था तो पहले अधिवेशन में इन्होंने जो फैसला लिया था वह यह था कि उनका समाजवादी रास्ता होगा, सेकुलरिज्म का रास्ता होगा । लेकिन आज वह भूल गए। आज जिस विचारधारा से उनकी पार्टी बनी है, उन्हीं के लोग इंजन और डब्बे को डरा रहे हैं, क्योंकि इनके इंजन और डब्बे उसी विचारधारा की पटरी पर चल रहे हैं जो विचारधारा समय समय पर इंजन और डिब्बे को हिलाती रहती है । अखिलेश यादव ने कहा की याद रखना इस बार यह इंजन और डब्बे नहीं टकरा रहे , बल्कि इस बार पटरी के मालिक पटरी हिलाना चाहते हैं, इसीलिए अभी तक वह अपना अध्यक्ष नहीं चुन पाए। आज सामाजिक न्याय की लड़ाई में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड बनाने जा रही है । इसलिए रिकॉर्ड बनाने जा रही है कि इनके सब इंजनो को टकराने की आदत हो गई है । और जो मुख्यमंत्री हैं वह आउटगोइंग सीएम है।
आज़मगढ़ से एक नई शुरुआत कर रहे
अखिलेश यादव ने कहा कि जाति जनगणना को लेकर लोग इतने जागरूक हो गए । लोग जानते हैं की जाति जनगणना हो जाएगी तो हमें अधिकार मिलना शुरू हो जाएगा । इसीलिए समाजवादी पार्टी ने संकल्प लिया है कि जो सपना बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, डॉ राम मनोहर लोहिया ने देखा, जिस रास्ते पर नेताजी मुलायम सिंह यादव, समाजवादी नेता ,आप और हम चले वह रास्ता सामाजिक न्याय का रास्ता है। अखिलेश यादव ने कहा कि आज जब हम लोग आजमगढ़ में इकट्ठा हुए हैं तो एक नई शुरुआत कर रहे हैं , और संकल्प लेकर जायंगे कि आने वाले समय में हम समाजवादी लोग मिल करके सामाजिक न्याय की स्थापना करके अपने पीडीए परिवार के लोगों को सम्मान और हक दिलाने का काम करेंगे। ये पीडीए वही है जो कभी बाबा साहब भीमराव डॉक्टर अंबेडकर ने संविधान के तहत सबको हक और अधिकार दिलाया, यह वही पीडीए है जिसे हम और आप लोग बहुजन समाज कह कर पुकारते थे यह वही पीडीए है जो हमारे पीड़ित, दुखी अपमानित लोगों को एक साथ लाने का नारा है।
कार्यालय का नाम पीडीए भवन होगा
उन्होंने कहा कि हमारे इस पार्टी कार्यालय का नाम रखने के लिए बहुत से सुझाव आए हैं इसलिए हमने यह निर्णय लिया है कि इस पार्टी कार्यालय का नाम पीडीए भवन होगा। यह अब पीडीए भवन के नाम से जाना जाएगा क्योंकि पीडीए की एकता ही हमें सत्ता दिलाएगी। पीडीए ही हमारे सामाजिक न्याय की एकता का रास्ता खोलेगी।बडे-बड़े कथावाचकों का बजट बहुत बड़ा
इटावा की घटना पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अभी हाल ही में जो हुआ वह हम और आप कभी सोच और कल्पना नहीं कर सकते हैं। जो लोग विकसित भारत का सपना दिखाते हैं, जो लोग यह कहते हो कि दुनिया में हम विश्व गुरु बन जाएंगे। जो लोग हमें और आपको झूठे आंकड़े दिखाकर यह कहते हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे नंबर नंबर पर पहुंच गई है, तो सोचो उनके लोग हमारी और आपके पीडीए परिवार के साथ कैसा व्यवहार कर रहे हैं। शायद व्यवहार आज के समय पर कोई स्वीकार नहीं कर सकता है , और सच्चाई तो यह है कि कथा के कार्यक्रम में दो गरीब लोग एक दूसरे के बीच में आए थे । क्योंकि गरीब परिवार अगर कथा करना चाहता है तो आजकल बड़े-बड़े कथावाचक है। उनका बजट भी बहुत बड़ा होता है। इसलिए वह गरीब परिवार एक गरीब कथावाचक को बुला रहे थे। लेकिन उनके साथ व्यवहार क्या हुआ है और यह ऐसा व्यवहार हुआ है जो हम लोग कभी नहीं भूल सकते हैं।
जो लोकसभा जीतता है वह विधानसभा भी जीतता है
अखिलेश यादव ने कहा कि अगर आजमगढ़ में 10 की 10 विधानसभा सीटे जिताई तो गाजीपुर और अम्बेडकर नगर में हमने पांच के पांच सीटे जीते। जब लोकसभा का चुनाव आया ,जो आंदोलन तैयार हुआ जो समीकरण बना, जो इंडिया गठबंधन का कार्यक्रम का शुरू हुआ और पीडीए की आवाज उसमें जुड़ गई, तब सोचो कितनी सीटे हम लोगों ने जीती हैं। अभी तक की सबसे अधिक लोकसभा की सीटे समाजवादी पार्टी के लोगों ने मिलकर जीती है । यह इंडिया गठबंधन की ताकत, पीडीए की रणनीति ने मिलकर के हमें उत्तर प्रदेश में नंबर एक पर पहुंचा दिया। नंबर एक पर पहुंच गए हम लोग, और इतिहास यह भी बताता है कि जो लोकसभा जीता है वही विधानसभा जीता है । जो लोकसभा में रिकॉर्ड बनाता है, वह विधानसभा में भी रिकॉर्ड बनता है।
विधायक जनता को पीट रहे तो जनता एमएलसी को कूट रही
उनके यहां विधायक जनता को पीट रहे हैं और जनता के कुछ लोग मिलकर उनके एमएलसी को कमरे में बंद कर कूट रहे हैं। विधायक जमीन के चक्कर में पड़े हुए हैं, एफआईआर-एफआईआर खेल रहे हैं। और यही नहीं है एमपी में चोरी सीसीटीवी से भी पकड़ी जा रही है । उन्होंने कहा कि बताओ चंडीगढ़ में यह वोटो की लूट कर रहे थे कि नहीं । उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि आजमगढ़ के लोग जागरूक हैं, वह कुछ दूसरा ही समझ गये। चंडीगढ़ में वोटों की लूट पकड़ी गई। अगर सीसीटीवी नहीं होती तो नहीं पकड़े जाते। उन्होंने उपस्थित लोगों से वोटर लिस्ट को सही कराने की अपील की ।
बिहार में सपा लालू प्रसाद यादव की पार्टी को देगी समर्थन
अखिलेश यादव ने कहा कि हमने सुना है कि बिहार में एक लाख वालंटियर तैयार किए हैं ,वोट बढ़ाने व घटाने के लिए। और जो नियम और कानून बनाया चुनाव आयोग ने कि उनके सभी जन्मपत्री कागज चेक होंगे। सोचिए आप चुनाव सामने है, 25 दिन में लगभग 8 करोड लोगों का कागज चेक होगा। वोटर लिस्ट नई बनेगी। यह तैयारी बेईमानी की कर रहे हैं , लेकिन हम जानते हैं कि बिहार की जनता भी इन भारतीय जनता पार्टी को हटाना चाहती है। और इस चुनाव में उनको बाहर करने का काम करोगी । क्योंकि यह जान रहे हैं कि और प्रदेशों में भी चुनाव हुए हैं, जिनके साथ लड़ी बीजेपी उनके साथ चुनाव के बाद नहीं खड़ी दिखाई दी। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने भी फैसला लिया है कि हम लोग लालू प्रसाद यादव जी की पार्टी का पूरा समर्थन करेंगे।
2027 चुनाव को लेकर की कई अहम घोषणा
अखिलेश यादव ने 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर कई बड़े वादे किए, जिनमें हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, युवाओं को आईपैड, और महिलाओं को 3000 रुपये मासिक समाजवादी पेंशन और अग्निवीर योजना को समाप्त करने की घोषणा शामिल है।