आज़मगढ़: विधानसभा के मर्यादित बयान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का फूंका गया पुतला

विधानसभा के मर्यादित बयान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का फूंका गया पुतला

आजमगढ़। विधानसभा में अमर्यादित बयान कर सदन का अपमान करने वाले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कलेक्ट्रेट चौराहे पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने पुतला फूंका। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री मिथिलेश चौरसिया ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दिमागी संतुलन खराब चल रहा है उन्हें आगरा के पागलखाने भेज कर जल्द से जल्द इलाज कराना चाहिए नहीं तो इस तरह के उल्टे सीधे बयान देते रहेंगे।उनके इसी रवैए से परेशान उ0प्र0 की जनता ने उन्हें हमेशा से उ0प्र0 की राजनीति से सूपड़ा साफ कर दिया है जिससे वह बौखलाए हुए हैं जिसका जीता जागता प्रमाण कल विधानसभा में उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ तू तू मैं मैं हुर्र हट करना शोभा नहीं देता जैसे लग रहा है कि विधानसभा में विकास की चर्चा नहीं भैंस चराने की चर्चा हो रही है।जिला मंत्री महेंद्र मौर्य ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अपने 5 साल के कार्यकाल में उपलब्धियों को गिनाते थकते नहीं इनका यह मौन सा रोग है। अगर यह कोई रोग है तो इसका इलाज जहां से भी चाहे अपना इलाज करा ले हर योजना पर सपा का स्टीकर लगाकर आप रोग से मुक्त हो जाइए जनता ने 2017 में आप को हराया अब पांच और साल के लिए बाहर हो गए आने वाले कम से कम 25 वर्षों तक आपका उ0प्र0 में कोई नंबर लगने वाला नहीं है। इस अवसर पर मोनू विश्वकर्मा, हलधर दुबे ,विपिन राय, रामनिवास सिंह, महेंद्र मौर्या, दीपक मौर्य, शिव कुमार मौर्य, शोभित श्रीवास्तव, नीरज मौर्य, गोलू गुप्ता ,बाबूराम चौहान, आदि लोग उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, माता-पिता को प्रताड़ित करने वाले बच्चे होंगे घरों से बाहर,

Thu May 26 , 2022
हरिद्वार: माता-पिता की सेवा करने की बजाय उन्हें प्रताड़ित करने वाले बच्चों को सचेत होने की जरूरत है। हरिद्वार एसडीएम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए ऐसे छह बुजुर्गों के बच्चों को माता-पिता की संपत्ति से बेदखल करते हुए एक महीने के अंदर घर खाली करने के आदेश दिए हैं। […]

You May Like

advertisement