शराब के लत ने युवक की ली जान,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, थाना प्रभारी बोले पीएम रिपोर्ट आने पर होगा खुलासा

शराब के लत ने युवक की ली जान,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, थाना प्रभारी बोले पीएम रिपोर्ट आने पर होगा खुलासा

मेंहनगर(आजमगढ़) स्था० थाना क्षेत्र के कुसमुलियाँ गांव निवासी सोनू राम उम्र 23 वर्ष पुत्र सोत्तम राम की अत्यधिक शराब के सेवन से आज सुबह मौत हो गई।जबकि परिजनों ने दोस्तों को अधिक शराब पिलाने और मारपीट की आशंका जताते हुए सोनू के मौत का जिम्मेदार ठहराया है।और गांव के तीन युवकों पर आरोप लगाया है। मृतक केआए दिन शराब पीने और मारपीट करने से परिवार के लोग परेशान थे ।शुक्रवार की शाम भी अपने तीन दोस्तों केसाथ बाजार जाने के लिए निकला था । और देर रात आदत के मुताबिक नशे में धुत होकर घर पंहुचा था ।और बीना कुछ खाना खाएअपने कमरे में सोने चला गया।परिजनों ने भी रोज के अनुसार अनदेखा कर दिया।शनिवार की सुबह जब देर हो गई लेकिन सोनू नहीं जगा तो परिजनों ने विस्तर पर मृतक को औंधे मुंह देख जगाना चाहा पर कोई शरीर में हरकत न देख थाना प्रभारी मेंहनगर को सूचना दी।थाना प्रभारी बंसत लाल ने पंहुच कर युवक को ईलाज के जिला अस्पताल भेजवाया ,जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।साथ गए परिजनों की सूचना पर घर में कोहराम मच गया।और घर के लोग दहाड़े मारकर रोने लगे।
मृतक अपने आठ भाईयों में सबसे छोटा था।और अभी अविवाहित था ।भाईयों में छोटे होने के कारण परिवार के दुलार से बिगड़ गया था ,और शराब के सेवन का आदी हो गया था।मृतक की माँ का बहुत पहले देहांत हो गया था।पिता आए दिन समझाने का प्रयास करते थे परंतु सोनू इसके लिए तैयार नहीं था।जिसका परिणाम हुआ कि कम उम्र में ही दुनिया से चल बसा।
समाचार लिखे जाने तक थाने पर तहरीर नहीं दी गई थी।जब इस घटना के बाबत थाना प्रभारी बंसत लाल से पुछा गया तो उन्होंने बताया कि सोनू शराब का आदी था।कल रात भी उसने अधिक शराब पी रखी थी।उसके शरीर पर कहीं कोई चोट के निशान नहीं पाऐ गए हैं।शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।जबकि परिजनों द्धारा हत्या की आशंका जताई गई है, जिसके संबंध में पुलिस जांच की दिशा में कार्य कर रही है।पीएम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो सकेगा।अभी कुछ कहना जल्द बाजी होगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज : मुस्लिम बच्चों ने मिट्टी के टीले को दी पहाड़ी मंदिर की आकृति

Sat Sep 17 , 2022
कन्नौज मुस्लिम बच्चों ने मिट्टी के टीले को दी पहाड़ी मंदिर की आकृति। जिला संवाददाता प्रशांत त्रिवेदी अवनीश कुमार तिवारी कन्नौज। नादेमऊ क्षेत्र के गांव मे छोटे-छोटे मुस्लिम बच्चों ने अपने साथियों के साथ मिलकर मिट्टी के टीले को पहाड़ी मंदिर की आकृति दी। बच्चों ने एक साथ मिलकर मिट्टी […]

You May Like

advertisement