धर्म से विमुखता ही मनुष्य के पतन का कारण है

फिरोज़पुर 26 जून {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

अमृत वेला प्रभात सोसाइटी के सदस्यों ने बाबा एनक्लेव में श्री बृजभूषण शर्मा (जानू) जी के ग्रह स्थान पर बाबा एनक्लेव व विकास विहार निवासियों के सहयोग से सत्संग किया ,सत्संग में अरुण नंदा जी ने ” नटखट बांसुरी वाले गोकुल के राजा मेरी अखियां तरस रही अब तो आजा” की धुन लगाई जिसे मधुर धुन को सुन सभी मन्त्रमुग्ध हो नाचने गाने लगे , सचिन नारंग करुण मोंगा, अश्वनी शर्मा, महंत नारायण दास पाली , साजन वर्मा जी ने भजन सुना कर हाजरी लगवाई। निरन्तर जिले में धर्म का प्रचार करती अमृत वेला सोसाइटी के सदस्यों की निष्काम व निस्वार्थ भावना लगन ने पूरे फिरोज़पुर को भक्तिमय राममय कर दिया हैं । रात दिन सर्दी गर्मी की परवाह न करते हुए नित्य 20 से 30 धर्मध्वजा धर्मप्रेमी घरों में स्थापित कर रहे हैं राम नाम की महिमा व धर्मध्वजा की महिमा बता रहे हैं अलोकिक चमत्कारी ऊर्जा का स्रोत ये कपिधज धर्मध्वजा जहाँ भी लग रही हैं वहाँ सुख शान्ति रिद्धि सीधी समृद्धि का वास हो रहा हैं ऐसा परिवार ध्वजा को लगा महसूस कर रहे हैं हज़ारों वर्ष पहले ऋषियों महात्माओं के कटुम्ब पर यह धर्मध्वजा स्तापित होती थी ये सनातन परंपरा को पुनः जाग्रत कर दिया हैं अब तक हज़ारों परिवार इससे फ़ायदा उठा सोसाइटी के सदस्यों का हृदय से धन्यवाद चुकें हैं कर रहें हैं आज सत्संग उपरांत शर्मा परिवार को सिद्ध कर धर्मध्वजा सोसाइटी की तरफ़ से प्रदान की गई इस मौके पर श्री बृजभूषण, वनीता शर्मा,रोहित शर्मा, जोली , शिवम, समीर, नरेश बेरी, श्री राजेश सचदेवा ,श्री अनिल कालिया, श्री मनमोहन सियाल ,राजेश वासुदेवा , मनमोहन सियाल ,मिकी जस्सी ,करण मोंगा , ज़ीवन व मात्रशक्ति- ज्येति धवन ,मेघा, मलिका चावला, नरेश कुमारी, सरोज वासुदेवा, परवीन कालिया, मीनाक्षी, रीटा, निष्ठा इत्यादि मौजूद थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਪੀਸੀਐਮਐੱਸ ਡਾਕਟਰਾਂ ਨੂੰ ਮਿਲ ਰਿਹਾ 25 ਪਰਸੈਂਟ ਐੱਨਪੀਏ ਨੂੰ ਮੁੱਢਲੀ ਤਨਖਾਹ ਦਾ ਹਿੱਸਾ ਜਾਰੀ ਰੱਖਣ ਸਬੰਧੀ ਰੋਸ ਮੁਜ਼ਾਹਰਾ ਜਾਰੀ ਰੱਖਣ ਦੀ ਅਪੀਲ:ਪੀਸੀਐੱਮਐੱਸ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ

Sat Jun 26 , 2021
ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ 26 ਜੂਨ [ਕੈਲਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੰਵਾਦਦਾਤਾ]:- ਮੁੱਢ ਤੋਂ ਲੈ ਕੇ ਅੱਜ ਤਕ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਆਪਣੇ ਪੀਸੀਐਮਐਸ ਡਾਕਟਰਾਂ ਨੂੰ ਮੁੱਢਲੀ ਤਨਖਾਹ ਦੇ 25 ਪਰਸੈਂਟ ਦੇ ਬਰਾਬਰ ਐੱਨਪੀਏ ਦਿੰਦੀ ਆ ਰਹੀ ਹੈ ਤੇ ਇਹ ਐੱਨਪੀੇਏ ਹਰ ਲਾਭ ਵਾਸਤੇ ਮੁੱਢਲੀ ਤਨਖ਼ਾਹ ਦਾ ਹੀ ਹਿੱਸਾ ਮੰਨਿਆ ਜਾਂਦਾ ਹੈ ਹੁਣ ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਡਾਕਟਰਾਂ […]

You May Like

advertisement