सभी कार्यकर्ता शुरू करें कोरोना बचाव प्रचार प्रशार शराफत अली

सभी कार्यकर्ता शुरू करें कोरोना बचाव प्रचार प्रशार शराफत अली जलालाबाद शाहजहांपुर दुबारा से सुरु हुआ कोरोना काल को देखते जय भोले सेवा समिति के समाज सेवि पदाधिकारी कोरोना बचाव प्रचार प्रशार हेतु खुलकर तन मन धन से आगे आये और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बार्ता करते हुए कोरोना बचाब और लोगो को टीकाकरण को लेकर प्रेरित करने हेतु अनुमति ली जिससे सभी लोग कोरोना के नियम और मस्का इसके अलाबा टिके को लेकर फैली तमाम अफबाह को हटाकर टीका लगबाना और टेस्ट करबाने हेतु संस्था के पदाधिकारी लोगो को प्रेरित करेंगे जिससे कोरोना काल मे लोगो की मदत होंगी और साथ ही दिव्यांग जन को टीका हेतु हॉस्पिटल लाने लेजाने मे भी मदत करेंगे जो समाज और अधिकारी लोगो के लिए अहम् भूमिका होंगी जिसमे मौजूद स्टेट ऑर्गेनाइजेसम इंचार्ज शराफत अली ने जिला शाहजहांपुर के कार्यकर्ता की लिस्ट C.M.O ऑफिस जमा की और सभी संस्था के पदाधिकारी को आदेश दिया की देश मे फैली महामारी के प्रति देश हित मे सप्ताह मे कम से कम 2 दिन कोरोना बचाव टीकाकरण मस्का लगना दो गज दुरी मस्का जरूर आदि पर समाज हित मे गली गांब मोहल्ला शहर मे लोगो को जागरूक करें ताकि लोगो जागरूक हो सके जिसमे प्रदेश महामंत्री दिव्यांशी अवस्थी प्रदेश सचिव महिला प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश समीरा खान प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा रजत मिश्रा आदि ने कार्क्रम की रूप रेखा त्यार की जो समाज हित के लिए अहम् सिद्ध होंगी साथ ही स्वास्थ्य बिभाग की टीम को धन्यवाद दिया की आपने देश की जनता के हित मे जन मानस सेबा का मौका दिया जिसमे जिला प्रतिरछण अधिकारी डॉ लक्षमण सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.पी गौतम स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी कृष्ण मोहन सर आदि से बार्ता हुई

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दुर्लभ प्रजाति के पेंगुलिन के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

Mon Apr 12 , 2021
दुर्लभ प्रजाति के पेंगुलिन के साथ 6 तस्कर गिरफ्ताररिपोर्टर- जफर अंसारीस्थान- हल्द्वानी एंकर- हल्द्वानी की मंडी चौकी पुलिस ने वन्यजीव तस्करी के मामले में बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने 6 तस्करों को गिरफ्तार किय्या है जिनके कब्जे से दुर्लभ प्रजाति का जीवित पैंगोलिन बरामद हुआ है। पकड़े गए पांच […]

You May Like

advertisement