उत्तराखंड:श्रीनगर को नगर निगम बनाने को सभी पहलुओं का हो अध्ययन


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने श्रीनगर को नगर निगम बनाने के लिए सभी पहलुओं का अध्ययन, समीक्षा तथा विचार-विमर्श के बाद ही उचित निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने खिर्सू पर्यटन सर्किट में कमलेश्वर, धारी देवी, देवलगढ़, कंडोलिया एवं क्यूंकालेश्वर मंदिरों को भी शामिल करने पर सहमति दी। उन्होंने पौड़ी के कोट ब्लाक में फलस्वाड़ी स्थित सीता माता मंदिर के विकास के साथ ही देवप्रयाग स्थित रघुनाथ मंदिर विदाकोटी व लक्ष्मण मंदिर को धार्मिक पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को पौड़ी जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिए की गई घोषणाओं की समीक्षा की। श्रीनगर की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने यहां पार्किंग, आडिटोरियम, पैठाणी एवं चौबट्टाखाल में टैक्सी स्टैंड के निर्माण, एनआइटी के लिए पेयजल की उपलब्धता एवं सड़कों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। यमकेश्वर विधानसभा की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने जुलेड़ी ग्राम पंचायत पेयजल योजना एवं कड़थी कोठार पंपिंग पेयजल योजना, रिखणी खाल में पंपिंग पेयजल योजना, दुगड्डा एवं रामीसेरा में पलेन नदी एवं मंदाल नदी पर बाढ़ सुरक्षा के कार्यों को स्वीकृति प्रदान की।उन्होंने शहीद जसवंत रावत के नाम पर उनके पैतृक गांव में भव्य शहीद स्मारक एवं खेल मैदान के लिए अविलंब भूमि चयन कर निर्माण के निर्देश दिए। पौड़ी विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने नयार घाटी में पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण में तेजी लाने के साथ ही पौड़ी सर्किट हाउस को राज्य संपत्ति विभाग को हस्तांतरित करने तथा पुराने कलेक्ट्रेट भवन को हेरिटेज भवन के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। विधानसभा चौबट्टाखाल की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने एकेश्वर के गुराड़ गांव में तीलू रौतेली संग्रहालय, खेरासैण में पर्यटक परिसर एवं सामुदायिक बारात घर व सिलेत में खेल मैदान के निर्माण में तेजी लाने को कहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुद्रपुर उत्तराखंड:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन उधम सिंह नगर में योग शिविर का आयोजन किया गया

Tue Jun 22 , 2021
रुद्रपुर: डाक्टर अलकनंदा अशोक अध्यक्षा उतराखण्ड पुलिस वाइफ्स वैलफेयर एसोसिएशन के मार्गदर्शन में श्रीमती वनीत कुंवर धर्म पत्नी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय द्वारा उधम सिंह नगर पुलिस लाइन में UPWWA के माध्यम से योग दिवस पर रोगों से मुक्ति होने के लिए सकारात्मक सोच रखने के […]

You May Like

advertisement