सीएससी की सभी सुविधाएं अब डाकघर के माध्यम से भी होंगी उपलब्ध

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र 9 सितम्बर :- प्रदेश सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए जहां ऑनलाईन काम को बढ़ावा दे रही है। वहीं अब विभिन्न योजनाओं को सीएससी के साथ डाकघर के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने की योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। सरकार द्वारा पहले सभी गांवों व शहरों के वार्डों में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। अब इस सुविधा को बढ़ावा देने के लिए सीएससी की सभी सेवाओं के लिए सभी डाकघरों में भी कॉमन सर्विस सेंटर खोले जाएंगे।
सीएससी के जिला प्रबंधक मोहित शर्मा ने बातचीत करते हुए कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर में मिलने वाली सुविधाओं को अब डाकघर में उपलब्ध करवाया जाएगा। सीएससी के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पैंशन, बीमा, कृषि सम्बन्धी आनलाईन कार्य के साथ-साथ पैसों के लेन-देन समेत सभी प्रकार की आनलाईन सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती है। डाकघर में भी यह सेवाएं उपलब्ध होने से लोगों के समय की बचत होगी और साथ ही एक छत के नीचे सुविधाओं की संख्या बढ़ेगी। बुजुर्गों को पेंशन लेने के लिए बैंक नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही डाकखाने से सम्बन्धित कार्य भी निपटाए जा सकंगे। इस कार्य की शुरुआत के लिए पोर्टल पर डाकघर के कर्मचारियों का पंजीकरण करना शुरु कर दिया है, ताकि यह सुविधा जल्द शुरु की जा सके।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केसरी देवी जयराम पब्लिक स्कूल की छात्राओं को ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की स्मृति में प्रदान की गई छात्रवृति

Thu Sep 9 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं को चार हजार रुपए की नकद छात्रवृति प्रदान। कुरुक्षेत्र, 9 सितम्बर :- देशभर में श्री जयराम संस्थाओं के संस्थापक ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की स्मृति में श्री जयराम शिक्षण संस्थान की छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान […]

You May Like

Breaking News

advertisement