ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता 2021-22 का आयोजन रायपुर में

जांजगीर-चांपा 11 जून 2022/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार ऑल इण्डिया सिविल सर्विसेज राष्ट्रीय भारोत्तोलन, बेस्ट फिजिक, व्हॉलीवाल, टेबल टेनिस एवं संगीत, नृत्य एवं शार्ट प्ले चयन प्रतियोगिता 2021-22 में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य दल के गठन हेतु तिथि एवं स्थान पर चयन प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया जाएगा ।
जारी कार्यक्रम के अनुसार वेटलिफ्टिंग पुरूष/महिला, बेस्ट फिजिक पुरूष 13 जून 2022 फारेस्ट क्लब रायपुर वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री राकेश टोप्पो 9926410734, प्रशिक्षक श्री हिमांशु चन्द्राकर, प्रशिक्षक सुश्री सरिता यादव, व्हॉलीबॉल पुरूष/महिला पुलिस लाइन रायपुर वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री हरगुलशन सिंग 9826864122, प्रशिक्षक सुश्री लीना यादव, टेबल टेनिस पुरूष/महिला सप्रे शाला टेबल टेनिस हॉल रायपुर वरिष्ठ प्रशिक्षक श्रीमती सरिता कुजूर 9424232029, प्रशिक्षक सुनिता अग्रवाल, संगीत, नृत्य एवं शार्ट प्ले पुरूष/महिला 15 जून 2022 मायाराम सृजन स्कूल रायपुर खेल अधिकारी श्री प्रवेश जोशी 7748030003, खेल अधिकारी श्री सुशांत पॉल 7987616854 ।
चयन ट्रायल में भाग लेने वाले अधिकारी/कर्मचारी को शासन के नियमानुसार शासकीय कार्य पर मानते हुए विशेष अवकाश की स्वीकृति का प्रावधान है। इस अवधि का यात्रा/दैनिक भत्ता संबंधित कर्मचारी/अधिकारी के कार्यालय से देय होगा। सूची के अतिरिक्त अन्य शासकीय कर्मचारी एवं शिक्षक एलबी जिनका संविलियन शिक्षा विभाग में किया गया है, वे भी सीधे चयन ट्रायल में भाग ले सकेंगे।
रक्षा सेवाओं/अर्धसैनिक संगठनों/पुलिस/स्वायत निकायों/उपक्रमों/सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंक कर्मचारी, आकस्मिक/दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पात्र नहीं है। चयन ट्रायल में भाग लेने वाले अधिकारी/कर्मचारी को कार्यालय का अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र (आई कार्ड) अनिवार्य रूप से साथ लावें। उपरोक्त जानकारी जिला खेल अधिकारी श्री प्रमोद सिंह बैस द्वारा दी गई।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नेशनल एडवेंचर अवार्ड ‘‘तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार‘‘ हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

Sat Jun 11 , 2022
जांजगीर-चांपा 11 जून 2022/ भारत सरकार युवा कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा नेशनल एडवेंचर अवार्ड ‘‘तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार‘‘ हेतु पात्रता रखने वाले प्रतिभागियों से  18 मई से 16 जून 2022 तक ऑनलाइन वेबसाइट https://awards.gov.in पर आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा, ऑफलाइन […]

You May Like

Breaking News

advertisement