अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने किया तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने किया तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन
सनातन प्रेमियों ने विधि-विधान से किया तुलसी पूजन,नव-नियुक्त पदाधिकारियों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र
तुलसी माता का पूजन भारतीय संस्कृति में पवित्रता,स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है – श्री गोविन्द जी महाराज
ऐसे आयोजन समाज में सनातन मूल्यों को सुदृढ़ करने के साथ-साथ संगठनात्मक एकता को भी मजबूती प्रदान करते हैं – शैलेन्द्र अग्निहोत्री
रायबरेली।अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा गुरुवार को रायबरेली सुपर मार्केट स्थित तुलसी पैलेस में भव्य तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में जिले भर से आए सनातन प्रेमियों ने मां तुलसी का विधिवत पूजन-अर्चन कर आरती की और धर्म के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्निहोत्री ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पूज्य श्री गोविंद जी महाराज ने मां तुलसी के धार्मिक,आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि तुलसी माता का पूजन भारतीय संस्कृति में पवित्रता,स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्निहोत्री ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज में सनातन मूल्यों को सुदृढ़ करने के साथ-साथ संगठनात्मक एकता को भी मजबूती प्रदान करते हैं।वहीं कार्यक्रम को प्रदेश संयोजक राजेंद्र अवस्थी,प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप अग्रवाल तथा शिव मनोहर पांडेय ने भी संबोधित किया और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।इसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नव-नियुक्त पदाधिकारियों को विधिवत नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष ने सभी अतिथियों,पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विवेक मिश्रा,विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव,जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह,पंकज मिश्रा,शेखर शुक्ला,राजेंद्र बाजपेई,राजेश मिश्रा,लंबू बाजपेई,बब्बी शुक्ला,महासचिव विमलेश मिश्रा,शोभना पांडेय,शैलेंद्र सिंह,युवा जिला अध्यक्ष महेंद्र पांडेय,युवा जिला उपाध्यक्ष कुलदीप चौधरी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



