स्लग: गांधी जयंती पर हुआ ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन,

, रुड़की

स्लग– गाँधी जयन्ती पर हुआ ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन

एंकर– रुड़की के रामपुर में गांधी जयंती के अवसर पर “एक शाम अमन का पैगाम” देने के उद्देश्य से ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन निकटवर्ती ग्राम रामपुर में हुआ,जिसमें राष्ट्रीय एकता, भाईचारा एवं संप्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया गया।मुशायरे का उद्घाटन समाजसेवी एवं वरिष्ठ आप नेता इंजीनियर शादाब आलम द्वारा फीता काटकर किया गया।मुशायरे में देश के नामचीन शायरों ने अपने-अपने कलामात से श्रोताओं को नवाजा।मुशायरा कमेटी की ओर से मुख्य अतिथि को एकता अवार्ड से नवाजा गया तथा मुशायरे में अपने कलाम पेश करने के लिए शायरों का भी मुशायरा कमेटी की ओर से शाल आदि से सम्मान किया गया।मुख्य अतिथि इंजीनियर शादाब आलम ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि आज हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनका स्मरण कर रहे हैं,ऐसे महापुरुष दुनिया में कम ही जन्म लेते हैं जो अपने देश की एकता और आजादी के लिए जीवन भर संघर्षरत रहे।आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तप और त्याग के कारण ही हम अपने प्यारे वतन हिंदुस्तान में खुली हवा में सांस ले रहे हैं।उन्होंने कहा कि हमें अपने देश की एकता और अखंडता को बचाए रखने के लिए आपस में मिलजुल कर रहना होगा।यह देश सभी का है तथा इस देश को आजाद कराने के लिए लाखों की संख्या में अनगिनत लोगों ने अपनी कुर्बानिया दी है।संयोजक रहमत अली तथा समाजसेवी अब्दुल कुद्दुस ने अंत में सभी का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर प्रधान अब्दुल वहीद उर्फ भूरा,प्रवेज सुल्तान आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण वासी मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मंदिर में सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक दर्शन की अनुमति, एक समय में अधिकतम 5 ब्यक्ति मौजूद रह सकेंगे मंदिर में, वाट्स अप, विडियो काल से ज्योति कलश के दर्शन, ध्वनि विस्तारक यंत्र,डी जे का उपयोग रहेगा प्रतिबंधित, कोविड 19, संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर नवरात्र पर्व पर जिला दंडाधिकारी का संशोधित आदेश जारी

Sun Oct 3 , 2021
जांजगीर -चाम्पा, 03 अक्टूबर, 2021/ नवरात्र पर्व के दौरान मंदिर में एक समय में अधिकतम 5 दर्शनार्थी उपस्थित रह सकेंगे। मंदिर में सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक दर्शन की अनुमति होगी। कोरोना वायरस (कोविड-19) की तीसरी लहर की आशंका और जनसामान्य की संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्टर […]

You May Like

advertisement