सभी निगरानी दल सक्रिय होकर करें पुख्ता कार्रवाई-कलेक्टर

एफएसटी,एसएसटी एवं व्हीएसटी टीम को मिला प्रशिक्षण

बलौदाबाजार,12 मार्च 2024/ कलेक्टर श्री के एल चौहान ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित एफएसटी,एसएसटी एवं व्हीएसटी दल के प्रशिक्षण में सभी निगरानी दलों को सक्रिय होकर भ्रमण करने तथा ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षण में दी जाने वाली जानकारियों को गंभीरतापूर्वक सुन एवं समझ कर आत्मसात करने कहा। कलेक्टर ने परिवहन और आबकारी विभाग के अधिकारी को अधिक सतर्कता बरतने कहा है। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन टीम के लिए प्लानिंग करें कि कौनसी टीम किस क्षेत्र में भ्रमण करेगी उसकी पूरी रूप रेखा अभी से तैयार कर लेवे। संयुक्त जांच टीम गठित करें और रात्रि में जांच के लिए निकलें। उन्होंने कहा कि शराब,नकदी तथा अन्य सामग्रियों के अवैध परिवहन पर पूरी तरह से नियंत्रण करें। जांच के दौरान ध्यान रखें कि आम नागरिकों को किसी तरह की परेशानी न हो बल्कि उनका सहयोग लें। उनके साथ शालीनता का व्यवहार करें लेकिन नियमो के अनुपालन में कोई समझौता न करें। उन्होंने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होते ही सभी अधिकारी- कर्मचारी निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप कार्य करें। कलेक्टर ने उड़नदस्ता दल सहित अन्य निगरानी दलों को अपने विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा जीएसटी की टीम से सतत संपर्क में रहकर तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निगरानी दल रोटेशन में काम करेंगे। क्षेत्र भ्रमण में जाने के दौरान टीम को कैमरा भी दिया जाएगा जिससे कार्यवाही की वीडियोग्राफी करनी होगी। इस वीडियो को साक्ष्य के रूप में उपयोग किया जाएगा। उन्होंने प्रशिक्षण में सी-विजिल एप तथा इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में भी विस्तार से जानकारी देने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर आर दुबे, जिला कोषालय अधिकारी श्री गिदोड़े, पीएमजी एसवायवित्त अधिकारी श्री तुरकाने सहित एफएसटी,एसएसटी एवं वहीएसटी टीम के सदस्य उपस्थित रहें।

Read Article

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर ने न्योता भोज में बच्चों को परोसा छोले -पूड़ी, साथ बैठकर किया भोजन

Tue Mar 12 , 2024
बलौदाबाजार,12 मार्च 2024/ बलौदाबाजार के वरिष्ठ चिकित्सक डा एन के यदु के 95 वें जन्मदिन पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बलौदाबाजार में न्योता भोज का आयोजन किया गया । कलेक्टर के एल चौहान ने न्यौता भोज में पुहंचकर बच्चों को छोले,पूड़ी, हलवा परोसा और बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी […]

You May Like

Breaking News

advertisement