बिहार: रेलवे स्टेशन पर सर्व दलीय बैठक संपन्न

रेलवे स्टेशन पर सर्व दलीय बैठक संपन्न

हाजीपुर(वैशाली)हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक के कक्ष में जिलाधिकारी यशपाल मीणा के निदेश पर अपर समाहर्त्ता वैशाली श्री जितेन्द्र प्रसाद साह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक सम्मपन्न हुयी।जिसमें आज अग्निपथ प्रक्रिया के विरोध में हुए प्रदर्शन के एक – एक बिन्दु पर विमर्श किया गया और सभी दलों के उपस्थित प्रतिनिधि से यह परामर्श लिया गया कि कल के बंद में उनकी भूमिका क्या रहेगी । भाजपा और जदयू को छोड़कर शेष दलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से बंद का समर्थन करेंगे परन्तु कहीं भी किसी भी स्तर पर तोड़ – फोड़ या हिंसक विरोध का समर्थन नहीं करेंगें । आज जो भी घटना घटी उसकी सभी दलों ने निंदा की । राष्ट्रीय जनता दल के श्री बालेन्द्र दास ने बताया कि राजद के द्वारा बंद का लोकतांत्रिक तरीके से समर्थन किया जाएगा परन्तु तोड़ – फोड़ या हिंशक प्रदर्शन की बिल्कुल मनाही रहेगी । उन्होंने आज की घटना पर खेद व्यक्त किया और जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि कल का बंद शांतिपूर्ण रहेगा । भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री श्री विवके रंजन ने कहा कि उनकी पार्टी बंद का समर्थन नहीं करेगी बल्कि छात्रों को अग्निपथ प्रक्रिया के बारे में समझायेगी । जदयू के जिला अध्यक्ष श्री सुभाष सिंह ने भी अपनी पार्टी को बंद से अलग रहना बताया । राष्ट्रीय काँग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री महेश प्रसाद राय ने कहा कि हमलोग शांतिपूर्ण बंद का समर्थन करेंगे । इस बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय हुआ कि विरोध कराना लोकतंत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है परन्तु विरोध पूरी तरह से शांतिपूर्वक एवं लोकतांत्रिक रूप से होना चाहिए । बैठक में पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्री अवधेश कुमार सिंह , अध्यक्ष लोजपा ( रामविलास ) श्री राजकुमार गुप्ता , सीपीआई ( एम ) के श्री राजेन्द्र पटेल , हम पार्टी के श्री प्रवीन कुमार ने भी अपनी बात रखी । जिला प्रशासन की ओर से अपर समाहर्त्ता के साथ निदेशक डीआरडीए श्री संजय कुमार निराला , जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अरूण कुमार सिंह , अपर • अनुमंडल पदाधिकारी डॉ ० प्रेरणा , एसडीपीओ श्री राघव दयाल , डीएसपी हेड क्वार्टर श्री देवेन्द्र प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे । अपर समाहर्ता ने कहा कि आप सभी अपने – अपने छात्र संगठन को नियंत्रित करेंगे और यह ध्यान रखेंगे कि विरोध शांतिपूर्ण तरीके से हो क्योंकि लोकतंत्र में सभी को को अपनी बात रखने का अधिकार है परन्तु इसका रास्ता तोड़ – फोड़ या हिंशक नहीं होना चाहिए । बैठक में अनिवार्य सेवा से जुड़ी वाहनों एवं एम्बुलेंस आदि को नहीं रोकने पर सभी ने सहमति जतायी । यह बैठक पूरी तरह सदभाव के साथ सम्पन्न हुयी ।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन,प्रतिभागियों को दिया गया सर्टिफिकेट

Sat Jun 18 , 2022
तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन,प्रतिभागियों को दिया गया सर्टिफिकेट हाजीपुर(वैशाली)नगर विकास एवं आवास विभाग पटना के आदेश पर दीनदयाल अंत्योदय योजना -राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के एसएम एंड आईडी घटक के अंतर्गत लालगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह, क्षेत्र स्तरीय संगठन एवं सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों का वित्तीय […]

You May Like

Breaking News

advertisement