अम्बेडकर नगर:गांव का सर्वांगीण विकास होगी प्राथमिकता-दुर्गेश पाण्डेय

संवाददाता:-विकास तिवारी

अंबेडकरनगर।। सबका साथ, सबका विकास, की तर्ज पर गांव में विकास कार्यों को गति देते हुए अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक शासन द्वारा प्रदत बुनियादी सुविधाओं का लाभ पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता में सुमार होगा। इसके अलावा गांव के हर गरीब मजदूर को मनरेगा के तहत काम के साथ साथ पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उक्त बातें समडीह गांव के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान दुर्गेश पांडेय उर्फ मोलई ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह के बाद आयोजित ग्राम सभा की पहली बैठक के दौरान कही।नव निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ अपने गंवई कैबिनेट का विस्तार होने के बाद ग्राम प्रधान श्री पांडेय ने कहा कि गांव के विकास में जाति एवं धर्म से ईतर हर गरीब मजदूर को उनके हक दस्तूर का लाभ दिलाए जाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।उन्होंने नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों को ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक काम करते हुए गांव के विकास में सहयोग करने की अपील किया।जहांगीरगंज खंड विकास अधिकारी आर के चौरसिया एवं ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार की मौजूदगी में संपन्न हुए शपथ ग्रहण समारोह के बाद अधिकारी द्वय ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं पंचायत सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक गांव के विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने की अपील किया। इस दौरान नव निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य दुर्गा प्रसाद श्रीमती कंचन मुकेश कुमार राजेश कुमार श्रीमती संगीता इंद्रेश कुमार रीनादेवी माया कुमारी अरविंद कुमार काली प्रसाद संगीता देवी जितेंद्र कुमार श्रीमती भाषा कुमारी गोलू जायसवाल के अलावा योगेंद्र प्रजापति उर्फ जोगी बतौर अभिभावक मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुद्रपुर उत्तराखंड:रुद्रपुर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज अधिकारियों को लगाई फटकार

Sun Jun 20 , 2021
रुद्रपुर: परदेश के माननीय पर्यटन, सिंचाई, जलागम, धर्मस्व, संस्कृति एवं जनपद प्रभारी मंत्री सतपाल महाराजकी अध्यक्षता में कलेक्टरेट सभागार में संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो बजट जिस मद में आवंटित किया गया है उस कार्यो को […]

You May Like

advertisement