विधानसभा आम निर्वाचन 2023 -नाम-निर्देशन प्रक्रिया से मतदान समाप्ति तक प्रशिक्षण में दी गई सभी जानकारियां

जांजगीर-चांपा 07 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुये नाम निर्देशन कार्य हेतु नियुक्त अधिकारियों, कर्मचारियों को जिला कार्यालय सभाकक्ष में शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य ने निर्वाचन संबंधित दिशा निर्देशों से अवगत कराया।
प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने आदर्श आचार संहिता लगने तथा नाम-निर्देशन प्रक्रिया से मतदान समाप्ति तक की जानकारियों से प्रशिक्षार्थियों को विस्तार से बताया गया। जिसमें सभी रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, मास्टर ट्रेनर्स, नोडल ऑफिसर्स सहित संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों को मास्टर टेªनर श्री डॉ. चंद्रजीत सिंह राठौर एवं डॉ. भूषण सिंह द्वारा बताया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये दिशानिर्देशों के अनुरूप नियमानुसार कार्य किया जाना है। इसके अनुसार अभ्यर्थियों, उम्मीदवारों द्वारा उपयोग के लिए नामांकन आदि के लिए फार्मों की सूची तैयार करके रखनी है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन संबंधित समस्त दिशा-निर्देशों की जानकारी सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को रखना जरूरी है। नामनिर्देशन के दौरान सभी प्रविष्टियों को पूरी तरह भरा जाना चाहिए। अभ्यार्थी के द्वारा दी गई जानकारी को देखते हुए कोई भी कॉलम रिक्त नहीं छूटना चाहिए। इस दौरान पूरी प्रक्रियाओं की वीडियोग्राफी किया जाना अनिवार्य है। इसके अलावा नामांकन कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगा हो। नामांकन कक्ष में नेट की कनेक्टिविटि के साथ, नामिनेशन रजिस्टर, दीवाल घड़ी होना जरूरी है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, सर्व एसडीएम एवं तहसीलदार, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 -आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन तथा संपत्ति विरूपण, सुविधा एप्लीकेशन को लेकर दी गई ट्रेनिंग

Sat Oct 7 , 2023
जांजगीर-चांपा 07 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुये जिला कार्यालय सभाकक्ष में शुक्रवार को आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन एवं नियमानुसार संपत्ति विरूपण की कार्यवाही के संबंध में सर्व संबंधितो को निर्देशित किया गया हैं। […]

You May Like

advertisement