देहरादून: मंडल अध्यक्षा के कार्यालय पर सभी पदाधिकारियों की बैठक हुई

देहरादून: मंडल अध्यक्षा के कार्यालय पर सभी पदाधिकारियों की बैठक हुई,
सागर मलिक
केदार मंडल अध्यक्षा बहन सरिता लिंगवाल जी के कार्यालय पर आज एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सम्मानित पदाधिकारियों को बुलाया गया और और आगे होने वाले सभी कार्यक्रमों की जानकारी साझा की गई, कुछ नए शक्ति केंद्र प्रमुख बनाए गए उन लोगों को भी मंडल के पदाधिकारी से मिलाया गया, और जल्द ही परिचय मिलन कार्यक्रम को भी रखा जाना है जिसमें नव नियुक्त पदाधिकारियों का परिचय कराया जाएगा, और हर 15 दिनों में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा, इस पर भी सभी पदाधिकारियों का एक ही मत रहा कि बैठकें होनी चाहिए,
आज की बैठक में केदार मंडल अध्यक्षा बहन सरिता लिंगवाल जी मंडल महामंत्री अनमोल बिजौला जी, रजनीश कंबोज जी, मंडल उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द पोखरियाल जी और संजय राठौर जी, मंडल मंत्री मीना रावत तोमर जी, लक्ष्मी पंवार जी, मीडिया प्रभारी सागर मलिक जी, आईटी सेल के श्री शर्मा जी, मीडिया प्रभारी लक्ष्मी राठौर जी, केदार मंडल कार्यकारिणी के सदस्य और मेरे बड़े भाई श्री जगत सिंह भंडारी जी, शक्ति केंद्र प्रमुख श्री राजेंद्र सिंह रावत जी, श्री दिनेश चौहान जी रिटायर पुलिस विभाग, मंडल कोषाध्यक और पूर्व पार्षद श्री मामचंद वर्मा जी और आमंत्रित सदस्य बीना रावत लिंगवाल जी और श्री उम्मीद सिंह राणा जी, और अन्य लोग शामिल हुए,