बिहार:अग्रसिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की 5145वीं जयंती मनाने की सारी तैयारियाँ सकल अग्रवाल समाज फ़ारबिसगंज के द्वारा पूरी

अग्रसिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की 5145वीं जयंती मनाने की सारी तैयारियाँ सकल अग्रवाल समाज फ़ारबिसगंज के द्वारा पूरी

फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता

अग्रसिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की 5145वीं जयंती मनाने की सारी तैयारियाँ सकल अग्रवाल समाज फ़ारबिसगंज के द्वारा पूरी कर ली गई है। इसके लिए आयोजन स्थल श्री मारवाड़ी अथिति सदन में महाराजा अग्रसेन जी एवं कुलदेवी माता महालक्ष्मी का भव्य दरबार फुलों से बनाया गया हाई। शहर में शोभा यात्रा के निर्धारित मार्ग पर जगह जगह पर तोरन द्वार लगाए गए हैं।
सनद रहे कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद प्रदीप कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक विद्यासागर केशरी, पूर्णिया विधायक विजय खेमका, दरभंगा विधायक संजय सरावगी, विधान पार्षद कटिहार अशोक अग्रवाल, पूर्व विधान पार्षद मोहनलाल अग्रवाल ने शिरकत करने की सहमति संस्था को पूर्व में ही प्रदान की है। कार्यक्रम को लेकर अग्र समाज के महिलाओं एवं पुरुषों में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष जयकुमार अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंच की अध्यक्ष सुलोचना धनावत, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष निशान्त गोयल, अरविंद गोयल, हरेंद्र फिटकिरिवाला, कुलदीप अग्रवाल, बिनोद चौखानी, कमलेश अग्रवाल, प्रो. दिलीप अग्रवाल, अजातशत्रु अग्रवाल, मोतिलाल गोलयान, महेश कंदोई, अशोक अग्रवाल, महेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, संगीता कंदोई, सरोज अग्रवाल, अधिवक्ता उर्मिला जैन, शांता अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, सुनिता गोयल, सुमन जिंदल, बजरंग डाबरिवाला, ई. आयुष अग्रवाल, प्रमोद क़ेडिया, कुणाल क़ेडिया, पुनीत अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, आदर्श गोयल, अमन अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, राहुल धनावत व अन्य सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एसडीएम कपिल शर्मा ने किया राजकीय संस्कृति मॉडल स्कूल का औचक निरीक्षण

Wed Oct 6 , 2021
हरियाणा संपादक , वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। शाहबाद 6 अक्टूबर , एसडीएम कपिल शर्मा ने कहा कि राजकीय स्कूलों में बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ नैतिक मुल्यों पर भी शिक्षक विशेष फोकस रखेंगे। सभी शिक्षक निर्धारित समयावधि में स्कूल में पहुंचेंगे और कक्षाओं में समय पर […]

You May Like

Breaking News

advertisement