ग्राम सभा की जमीन पर अवैध खनन कर कब्जा करने का आरोप

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

ग्राम सभा की जमीन पर अवैध खनन कर कब्जा करने का आरोप

ग्राम प्रधान ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर की कार्यवाही की मांग

भेलसर(अयोध्या)ग्राम सभा की जमीन पर अवैध खनन कर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
मामला रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गेरौंढा का है जहां के प्रधान दिनेश कुमार द्वारा शिकायती पत्र के माध्यम से आरोप लगाते हुए कहा गया है कि पूर्व प्रधान सुनील कुमार पुत्र श्रीराम व जमाल अहमद पुत्र पुत्र मसीउद्दीन उर्फ छोटू के द्दारा अवैध रूप से ग्राम सभा की जमीन पर जेसीबी व ट्रेक्टर ट्राली आदि से अवैध खनन करके कब्जा किया जा रहा है।प्रधान का आरोप है कि उक्त लोगों द्दारा अवैध खनन कर ग्राम सभा की जमीन पर किए जा रहे अवैध कब्जे की शिकायत जब हल्का लेखपाल से की गई तो लेखपाल द्दारा कहा गया कि अगर कब्जा किया जा रहा है तो करने दो हम कुछ नहीं कर सकते हैं।जब ग्राम प्रधान गेरौंढा दिनेश कुमार को हल्का लेखपाल द्दारा इस तरह का जवाब दिया गया तब ग्राम प्रधान दिनेश कुमार ने आहत होकर ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से किए जा रहे कब्जे को रोकने के लिए उपजिलाधिकारी रुदौली से मिलकर ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु शिकायतीपत्र दिया।एसडीएम रूदौली स्वप्लिन यादव ने बताया कि ग्राम प्रधान द्दारा दिए गए शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए एसएचओ पटरंगा को जांच कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: हसुआ से मारकर गम्भीर चोट पहुचाने वाला अभियुक्त हसुआ के साथ गिरफ्तार

Fri Jun 17 , 2022
थाना- मेंहनगरहसुआ से मारकर गम्भीर चोट पहुचाने वाला अभियुक्त हसुआ के साथ गिरफ्तार पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण (संक्षेप में)- वादी श्री रामनवल पुत्र जगरनाथ ग्राम गौरा थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ कि तहरीरी सूचना कि मेरे गाव के रामवृक्ष के लडके मनीष की शादी दिनांक 05-06-2022 को थी बारात ग्राम […]

You May Like

Breaking News

advertisement