तेज धूप से आंखों में हो रही एलर्जी, नमी भी हो रही कम

संवाददाता :खुशहाल अहमद महराजगंज

जिला अस्पताल में आंख मरीजों की बढ़ी संख्या , प्रतिदिन पहुंच रहे 50 से अधिक मरीज

वैशवारा न्यूज एजेंसी
महराजगंज। तेज धूप और गर्म हवा का आंखों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। आंखों मे एलर्जी होने से जलन, खुजली की समस्या बढ़ रही है। नेत्र रोग विशेष मरीजों को आंखों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि धूप, गर्म हवा, धूल और प्रदूषण का आंखों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। तेज धूप के कारण आंखों में जलन, खुजली की समस्या बढ़ रही है। तेज धूप होने से मोतियाबिंद जैसी बीमारी होने की आशंका रहती है। आंखों में एलर्जी होने पर जलन, खुजली होने के साथ आंख लाल हो जाती है। आंखों से पानी बहने लगता है। गर्मी में ज्यादा देर पंखे में रहने के कारण आखों की नमी कम होने लगती है। इससे ड्राई आई की समस्या बढ़ने लगती है।

आंखों को बार-बार ठंडे पानी से धोएं
जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष कुमार निगम ने बताया कि आखों में एलर्जी के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। आंखों की देखभाल के लिए साफ-सफाई बेहद जरूरी है। बीमारी से बचाव के लिए आंखों को बार-बार ठंडे पानी से धोना चाहिए। तेज धूप होने पर काला चश्मा पहनकर ही बाहर निकले।

क्या है लक्षण
आंख का लाल होना, आंख में खुजली होना, आंख से पानी निकलना, आखों में जलन होना, आंखों में दर्द होना।
..
धूप में जाते समय छतरी और काले चश्मे का करें प्रयोग
आंखें बंद कर ठंडे पानी के छींटे मारे।
आंखों पर खीरे के टुकड़े रख सकते है।
हरी सब्जी और ताजे फलों का सेवन करें।
पेय पदार्थों का अधिक सेवन करें, खुजली होने पर आंखों को रगड़े नहीं, आंखों के आसपास वाले हिस्से पर मालिश करें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बैठक स्थगित होने से नाराज सभासदों ने सड़क की जाम

Tue Jun 13 , 2023
संवाददाता :खुशहाल अहमद महराजगंज एसडीएम सदर ने कराया शांत, दो घंटे बाद आवागमन हुआ बहाल महराजगंज। नगर पंचायत चौक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों के बोर्ड की प्रथम बैठक सोमवार को 11 बजे से मंदिर परिसर की यात्री निवास में प्रस्तावित थी। जब सभासद व अध्यक्ष बैठक स्थल पर पहुंचे […]

You May Like

Breaking News

advertisement