अलाएंस क्लब कोटकपूरा विश्वास जिला- 131 टीम द्वारा सिविल अस्पताल कोटकपूरा की कोविड टीकाकरण टीम को किया सम्मानित

अलाएंस क्लब कोटकपूरा विश्वास जिला- 131 टीम द्वारा सिविल अस्पताल कोटकपूरा की कोविड टीकाकरण टीम को किया सम्मानित

समाज सेवी संस्थाओं कार्य अति सराहनीय:-डा रेणु भाटिया

कोटकपूरा: 17 मार्च [उदय रणदेव विशेष संवाददाता वी वी न्यूज़ ] := आज जिला फरीदकोट की प्रसिद्ध समाज सेवी संस्था अलाएंस क्लब कोटकपूरा विश्वास जिला- 131 द्वारा सिविल अस्पताल कोट कपूरा की समूची कोविड टीकाकरण टीम को किया सम्मानित किया गया। इस सादे एवं प्रभावी समागम में मुख्य अतिथि डा: रेनू भाटिया [ जिला परिवार भलाई अधिकारी] एवं
श्री ओम प्रकाश जिला प्रमुख [पी एन टी डी] विशेषकर उपस्थित हुए। जब कि डॉ हरिंद्र गांधी [एस एम कोटकपूरा] एवं डा: पंकज बांसल [नोडल अधिकारी कोविड- 19 ] भी विशेष रूप से उपस्थित थे। सबसे पहले क्लब के अध्यक्ष डा: अर्जुन पाल सिंह ने अतिथियों का अभिनंदन किया। इसके उपरांत क्लब के जिला सैकट्री उदय रणदेव ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डा: रेनू भाटिया ने कल्ब की कार्यप्रणाली की भरपूर प्रशंसा करते हुए सभी सदस्यों को हार्दिक आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि हम अपना लक्ष्य समाज सेवी संगठनो संगठनों के सहयोग से ही पूर्ण कर सकेंगे। आप जैसे समाज सेवी संगठन जन मानस कल्याणार्थ हेतु सदैव अग्रणी रहते हैं। उन्होंने ने सभी से अग्राह किया कि वरिष्ठ नागरिकों जिनकी आयु 70 वर्ष है या 45 से 60 वर्ष के बीच किसी भी रोग से पीड़ित है उन सभी को कारोना वैकसीन [टीकाकरण] लगवाना अनिवार्य है। शेष इस टीकाकरण का कोई दुष्परिणाम अभी तक नहीं देखा इस प्रकार बेमतलब अफवाहों की ओर ध्यान नहीं देना चाहिए डा: गांधी [ एस एम ओ]व डॉ पंकज बंसल नोडल अधिकारी ने बताया कि सिविल अस्पताल में टीकाकरण हेतु उचित प्रबंध है बेझिजक हो कर टीकाकरण लगवाओ। कल्ब के प्रोजैकट प्रभारी जगदीश कपूर व चंद्र अरोड़ा ने अन्य प्रोजैकट के बारे विस्तृत जानकारी सांझी की। कल्ब के अध्यक्ष एवं कल्ब की कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा टीकाकरण टीम को सम्मान चिंह दे कर सम्मानित किया। उक्त समागम को सफल बनाने हेतु डॉ सतीश शर्मा, एडवोकेट आशू बिल्ला, धर्मपाल गाबा,पवन भारती व कल्ब के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ठोस निर्णय होने तक आंदोलन जारी रहेगा- अनिल

Wed Mar 17 , 2021
ठोस निर्णय होने तक आंदोलन जारी रहेगा- अनिलमेहनगर आजमगढ़।ग्रामीण न्यायालय की स्थापना तहसील परिसर में किए जाने की मांग को लेकर आन्दोलित अधिवक्ताओं ने अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में तहसील सभागार में बैठक की और कहा कि ठोस निर्णय होने तक आंदोलन जारी रहेगा।विगत दिवस जिलाधिकारी आजमगढ़ राजेश कुमार […]

You May Like

advertisement