ई लाटरी के माध्यम से मदिरा की दुकानों का किया आवंटन नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कार्यवाही के दिए निर्देश

कन्नौज

ई लाटरी के माध्यम से मदिरा की दुकानों का किया आवंटन नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कार्यवाही के दिए निर्देश
जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
जनपद में 03 विदेशी एवं 01 बियर शॉप एवं 06 देशी मदिरा की दुकानों का आवंटन ई लाटरी के माध्यम से होने पर अब सभी दुकानें शत प्रतिशत आवंटित हैं। सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए दुकानें संचालित की जाएं। नियमों का उलंघन पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ई-लाटरी के माध्यम से विदेशी मदिरा के 03 एवं बियर शॉप के 01 एवं देशी मदिरा की 06 दुकानों का आवंटन किया गया। ई लाटरी में विदेशी शराब की कुल 08 दुकानों पर प्राप्त 16 आवेदनों में फुटकर दुकानों हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु मकरंद नगर में 01 आवेदन के सापेक्ष रवि कुमार द्विवेदी को, ठठिया बाजार में 14 आवेदनों के सापेक्ष रवि प्रताप सिंह को, ताहपुर में 01 आवेदन के सापेक्ष जीत सिंह को दुकानें कुल 03 का आवंटन किया गया।इसी क्रम में बियर शॉप के 01 दुकान के आवंटन हेतु जवाहर नगर 2 छिबरामऊ की 01 दुकान का आवंटन गौरव शाक्य को एवं कुल 06 देशी मदिरा हेतु प्राप्त कुल 36 आवेदनों के सापेक्ष पंत नगर छिबरामऊ में 03 आवेदनों के सापेक्ष सुनील कुमार को, अगौस हेतु 08 आवेदनों के सापेक्ष कृष्ण कुमार चतुर्वेदी को, नंगापुरवा हेतु 01 आवेदन के सापेक्ष ब्रजमोहन सिंह को, जरिहापुर हेतु 01 आवेदन के सापेक्ष जीत सिंह को, सिमिरिया हेतु 12 आवेदनों के सापेक्ष संजीव कुमार सिंह को, कुंवरपुर बनवारी हेतु 11 आवेदनों के सापेक्ष ममता देवी को दुकाने कुल 06 आवंटित की गयी ।जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित सभी आवेदनकर्ताओं से लिखित रूप में ई लाटरी के कोड लेते हुए सभी के समक्ष ई लाटरी प्रक्रिया का प्रारंभ किया एवं कोड के माध्यम से देशी, विदेशी एवं बियर शॉप हेतु प्रत्येक बार सिमुलेशन करने के उपरांत रैण्डमाईज़ेशन करते हुए दुकानों की आवंटन प्रक्रिया पूर्ण की गई। पूर्ण प्रक्रिया के उपरांत उन्होंने सभी से व्यक्तिगत रूप से प्रक्रिया की पारदर्शिता के बारे में जानकारी ली जिसमें सभी द्वारा संतोषजनक उत्तर दिए गए एवं किसी के द्वारा कोई शिकायत नही की गई।ई लाटरी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने भी पूर्ण प्रक्रिया को देख एवं सभी से नियमों का अनुपालन करते हुए दुकानों में सतर्क रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए व्यापार संचालित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।ई लाटरी के दौरान जिला आबकारी अधिकारी श्री एन के सचान एवं तहसील कन्नौज के आबकारी निरीक्षक श्री रामविजय सिंह, तहसील तिर्वा के आबकारी निरीक्षक श्री अमित कुमार एवं तहसील छिबरामऊ के आबकारी निरीक्षक श्री एम पी सिंह आदि सभी आवेंदनकर्ता उपस्थित थे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्व0कैलाशचंद यादव की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर समाजवादी पार्टी कार्यालय कलेक्ट्री कचहरी पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित

Tue Feb 16 , 2021
समाजवादी पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष स्व0कैलाशचंद यादव की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर समाजवादी पार्टी कार्यालय कलेक्ट्री कचहरी पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर स्व0यादव के व्यक्तित्व व कृतित्व पर पार्टी नेताओं ने प्रकाश डाला।कार्यक्रम के संयोजक सपा कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव […]

You May Like

Breaking News

advertisement