सिविल डिफेंस वार्डन्स का कराया स्वास्थ्य परीक्षण
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : देश को आजादी दिलाने वाले अमर बलिदानियों का स्मरण करना हमारा नैतिक दायित्व है, युवाओं को राष्ट्रहित में उनके द्वारा किये गये कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। यह बात राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने काकोरी एक्शन स्मृति शताब्दी वर्ष कार्यक्रम की श्रृंखला में नागरिक सुरक्षा कोर बरेली के सिविल लाइंस प्रभाग द्वारा आयोजित वार्डन्स के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कही।
शिविर का आयोजन जनकपुरी स्थित कैलाश आई चेरिटेबल हास्पिटल में किया गया जिसमें लगभग 50 वार्डन्स की आंख,बीपी तथा शुगर की जांच की गयी। शिविर का शुभारम्भ दर्जा राज्यमंत्री व महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने फीता काटकर किया। उन्होंने सिविल डिफेंस की अपने वार्डन्स का स्वास्थ्य परीक्षण कराने की पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने भविष्य में ऐसे जनोपयोगी सेवा कार्यों में हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने वृक्षारोपण भी किया।
इससे पूर्व दर्जा राज्यमंत्री का स्वागत सिविल डिफेंस के एडीसी पंकज कुदेशिया एवं प्रभागीय वार्डन दिनेश यादव ने किया। एडीसी पंकज कुदेशिया ने मुख्य अतिथि को नागरिक सुरक्षा के कार्यो की जानकारी दी।प्रभागीय वार्डन दिनेश यादव ने कहा कि देश की स्वतंत्रता में काकोरी एक्शन की बड़ी भूमिका रही। देश काकोरी के बलिदानी पं.राम प्रसाद बिस्मिल, अश्फाक उल्ला खां,ठाकुर रोशन सिंह एवं राजेन्द्र लाहेड़ी का ऋणी है। यह आयोजन उनके बलिदान की स्मृति को युवाओं के मस्तिष्क में ताजा करेगा।
डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव के नेतृत्व में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के आयोजन में स्टाफ आफीसर आलोक शंखधर,बिहारीपुर पोस्ट के डिप्टी पोस्ट वार्डन विशाल शर्मा, पोस्ट वार्डन विशाल गुप्ता एवं कैलाश आई हास्पिटल के एमडी अजय राज शर्मा व प्रबंधक संजीव पाण्डेय का विशेष योगदान रहा। वार्डन्स का स्वास्थ्य परीक्षण डा.सुमन गंगवार एवं नेहा गुप्ता ने किया।
इस अवसर स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त वृक्षारोपण भी किया गया जिसमें डिप्टी डिवीजनल वार्डन मो.उस्मान नियाज,आईसीओ फिरोज हैदर, राजीव छाबड़ा,पोस्ट वार्डन आसिया अली, सुनील यादव, नीतू द्विवेदी, सचिन जोशी,रानी सिंह, ओम प्रकाश, सूर्य प्रकाश, वकील अहमद, कुद्दूस मियां,मो.आमिर,नईम रजा खां आदि उपस्थित रहे।