सहानुभूति के साथ ही समानुभूति भी अति आवश्यक

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बहुत ही धूमधाम से राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया, जिसमें मंडलीय उप शिक्षा निदेशक गजेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे l सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया l गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ l स्वयंसेवी छात्राओं ने विभिन्न प्रदेशों के रंगारंग लोक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें पंजाबी ,गुजराती ,राजस्थानी आदि भाषा के गीतों पर सुंदर प्रस्तुति दी गई l कुमारी रागिनी मिश्रा द्वारा महिला सशक्तिकरण पर बहुत ही सुंदर विचार प्रस्तुत किए गए l कार्यक्रम का संचालन इकाई की स्वयंसेवी छात्र रोशनी के द्वारा बहुत ही प्रभावशाली तरीके से किया गया l रोशनी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से हुए अपने व्यक्तित्व विकास के बारे में खुलकर अपने विचार प्रस्तुत किया l श्रीमती अर्चना राजपूत लगातार 2014 से लगातार राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी के रूप में कार्य कर रही हैं तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों के माध्यम से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली को प्रदेश तथा राष्ट्र में उच्चतम शिखर पर गौरव प्राप्त हुआ है, जिस विद्यालय को एक नई पहचान मिली l
उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत माध्यमिक स्तर पर राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाला एकमात्र विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली है जिसका श्रेय कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत तथा उनकी इकाई की स्वयंसेवी छात्राओं एवं संरक्षण प्रदान करने वाली प्रधानाचार्य को जाता है l कार्यक्रम अधिकारी के कठिन परिश्रम एवं लगन के कारण इकाई की स्वयंसेवी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा का कार्य किया तथा एक उदाहरण प्रस्तुत किया है l इसके लिए इकाई की एक स्वयंसेवी छात्रl प्रिया आर्य को वर्ष 2017-18 में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है तथा कार्यक्रम अधिकारी स्तर पर 2018-19 के लिए अर्चना राजपूत को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है l इसके अतिरिक्त इकाई की लगभग 15 छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न शिविरों में प्रतिभाg किया है l अर्चना राजपूत के साथ ही इकाई की तीन स्वयंसेवी छात्राओं का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रदेश स्तरीय पुरस्कार हेतु किया जा चुका है l कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत ने पूर्व गणतंत्र दिवस परेड तथा गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली में भी उत्तर प्रदेश की कंटिजेंट लीडर के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना की टुकड़ी का प्रतिनिधित्व किया है l कार्यक्रम अधिकारी द्वारा लगातार 10 वर्षों तक किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए मंडलीय उप शिक्षा निदेशक तथा प्रधानाचार्य अनु पाराशरी द्वारा उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की गई l स्वयंसेवी छात्राओं ने कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत की राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी पद से विदाई के रूप में केक कटवाया तथा सभी छात्रों ,मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य के द्वारा उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया l मंडलीय उप शिक्षा निदेशक गजेंद्र कुमार ने सभी उपस्थित स्वयंसेवी छात्रों राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास के बारे में बताया तथा बताया कि कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत के निर्देशन में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली की इकाई प्रदेश भर में अपनी एक अलग पहचान रखती है और आगे भी इसी तरह से सभी को मिलकर कार्य करते रहना है उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना सेवा का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है और सभी को अपने मन में सिंपैथी के अलावा एंपैथी भी रखनी चाहिए यानी कि दूसरों के दर्द से सहानुभूति के साथ-साथ समानुभूति का भाव रखना चाहिए lदूसरे के दर्द को अपना दर्द समझ के मदद करनी चाहिए और अपना कर्तव्य निभाना चाहिए,उन्होंने इकाई के माध्यम से किए जा रहे कार्यों को सराहा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं की प्रशंसा की ,उत्कृष्ट छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l आज के कार्यक्रम की व्यवस्था में वंशिका यादव ,शीतल ,सोनम गुप्ता, गंगा, प्रिया,काजल, अनन्या, नीलम, संजना पटेल, वैष्णवी, अपूर्वी कश्यप देवकी आदि स्वयंसेवी छात्रों कl सहयोग रहा l कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य अनु पाराशरी ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम में विद्यालय की प्रवक्ता नम्रता पालीवाल तथा गृह विज्ञान प्रवक्ता रश्मि श्रीवास्तव का सहयोग रहा l कार्यक्रम का संचालन इकाई की स्वयंसेवी छात्र रोशनी के द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से किया गया जिसमें उनके व्यक्तित्व का विकास परिलक्षित होता है जो राष्ट्रीय सेवा योजना का वास्तविक उद्देश्य है l अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत के द्वारा पुनः सभी को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की गई l इस अवसर पर स्वयंसेवी छात्राओं ने मिलकर विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया और ग्राउंड की घास साफ की ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर जिला अस्पताल बरेली में जन्मी कन्याओं को बेबी किट देकर किया सम्मान

Wed Sep 25 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती मोनिका राणा के निर्देश पर जिला अस्पताल बरेली में जन्मी कन्याओं को बेबी किट देकर किया सम्मान कार्यक्रम का आयोजन केंद्र प्रबंधक चंचल गंगवार द्वारा किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री योगेंद्र गंगवार श्रम […]

You May Like

advertisement