पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल,के रेल पथ को सदैव सुदृढ़ रखने के लिए रेलकर्मियों को एल्युमिनो थर्मिट वैल्डिंग प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल,
के रेल पथ को सदैव सुदृढ़ रखने के लिए रेलकर्मियों को एल्युमिनो थर्मिट वैल्डिंग प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल संरक्षित रेल संचालन को सुनिश्चित करने के निमित समय-समय पर कारगर उपाय करता रहता है। मंडल के रेल पथ को सदैव सुदृढ़ रखने के लिए रेल कर्मचारियों का प्रशिक्षण नियमित अंतराल पर किया जाता है। इसी कड़ी में मंडल के इंजीनियरिंग विभाग के तत्वावधान में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री अरुण कुमार के निर्देशन में एल्युमिनो थर्मिट वैल्डिंग प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन इज्जतनगर में किया गया। याँत्रिक कारखाना समपार के समीप रेल पथ को जोड़ने के लिए ए.टी. वेल्डिंग विधि का सजीव प्रस्तुतीकरण मंडल के विभिन्न खण्डों से आये वैल्डरों, जूनियर इंजीनियरों एवं सीनियर सेक्शन इंजीनियरों के समक्ष वर्णित किया गया। सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ), बरेली सिटी श्री देशराज मीना ने वैल्डरों, जूनियर इंजीनियरों एवं सीनियर सेक्शन इंजीनियरों के समक्ष स्वयं वेल्डिंग करके वैल्डिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यू.एस.एफ.डी. की नई B-Scan 9 चैनल मशीनों के द्वारा रेल टेस्टिंग के द्वारा रेल के डिफेक्ट्स को डिटैक्ट करने एवं विशेष तौर पर बोल्ट होल क्रैक को डिटैक्ट करने की कार्य प्रणाली को समझाया गया। इस कार्यशाला में यू.एस.एफ.डी. जांच की कार्य प्रणाली तहत वेल्डिंग के कार्य के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला के आयोजन से मंडल पर ट्रैक अनुरक्षण एवं नवीनीकरण कार्यों के दौरान की जाने वाली वेल्डिंग कार्यो के गुणवत्ता में सुधार परिलक्षित होगा एवं मण्डल द्वारा लक्षित शून्य प्रतिशत डिफैक्टिव वेल्ड को प्राप्त करने में सहयोग प्राप्त होगा। कार्यशाला के दौरान मंडल इंजीनियर (मुख्यालय) श्री प्रदीप कुमार ने अपने अनुभवों को सभी के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम आप अपनी संरक्षा सुनिश्चित करने के बाद अपने कार्य को संपादित करे एवं शॉर्टकट का रास्ता कभी न अपनावें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विकास प्राथमिकताओं कार्यक्रमों की मण्डलीय समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

Sun Dec 31 , 2023
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विकास प्राथमिकताओं कार्यक्रमों की मण्डलीय समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आज विकास प्राथमिकताओं कार्यक्रमों की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। मण्डलायुक्त ने समस्त संबंधित मण्डलीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकसित भारत संकल्प […]

You May Like

advertisement