कन्नौज: आलू बीज उत्पादन पर प्रशिक्षण लेकर नव युवक स्वयं करे बीज उत्पादन : अमरसिंह

आलू बीज उत्पादन पर प्रशिक्षण लेकर नव युवक स्वयं करे बीज उत्पादन : अमरसिंह
✍️ जलालाबाद कन्नौज रिपोर्टर मतीउल्लाह
कृषि विज्ञान केंद्र कन्नौज द्वारा केन्द्र पर बेरोजगार युवकों हेतु आलू बीज उत्पादन विषय पर 7 दिवसीय प्रशिक्षण में आज केन्द्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ अमर सिंह ने आलू बीज उत्पादन पर प्रशिक्षण में नव युवको बीज तैयार कर स्व रोजगार करने की सलाह देते बताया कि बताया कि इस समय खड़ी फसल मैं रोगिग करें 3 वार क्रमशः 20,40,60 दिन बाद करे जिसमें रोगिल पौधे, खरपतवार तथा दूसरी प्रजाति के पौधों को खेत से निकाले तथा एक प्रजाति से एक प्रजाति से दुसरी प्रजाति के बीच की दूरी 3 मीटर रखे यदि यह संभव न हो 3 मीटर आलू की खुदाई कर अलग कर दे 90 दिन में फसल तैयार हो जाती है अर्थात 15 जनवरी तक बेल की कटाई अवश्य कर ले जिस से बीज का साईज भी ठीक हो जाता है तथा कीटों/रोगों (सफेदमक्खी इत्यादि) से सुरक्षा हो जाती है l बेल कटाई के बाद आलू के बीज को 10 से 15 दिन तक खेत मैं पकाने ने की सलाह दी l उसके बाद खुदाई कर आलू के बीज को ग्रेडिंग कर 2 प्रतिशत बोरिंक एसिड उपचारित कर ही कोल्ड स्टोरेज भेजे l इसी क्रम मैं केन्द्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ अरविन्द कुमार, डॉ सुशील कुमार ,डॉ चंद्र कला यादव,अमरेंद्र यादव ने अपने विचार दिये तथा अमित प्रताप सिंह ने सहयोग किया इस प्रशिक्षण में 15 नव युवको ने भाग लिया l जिसमें श्री देवेन्द्र सिंह,श्री रबी कुमार, संदीप कुमार, श्री कामेश् कुमार इत्यादि ने सहयोग किया l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज: <em>सड़कों का हाल बेहाल , गिट्टी और मिट्टी में तब्दील हुई सड़कें</em>

Fri Dec 23 , 2022
सड़कों का हाल बेहाल , गिट्टी और मिट्टी में तब्दील हुई सड़कें✍️, कन्नौज रिपोर्टर प्रशांत त्रिवेदीकन्नौज । सरकार की मदद से पीडब्ल्यूडी विभाग पानी फेर रहा है। इसका जीता जागता मामला हम आपको पचोर से फगुआ भट्टा मार्ग का दिखा सकते हैं । ऐसे जिले में कई रोड हैं कि […]

You May Like

Breaking News

advertisement