गजब: एक ही नंबर के दो वाहन पंजाब से चलकर बद्रीनाथ पहुँचे, चालक गिरफ्तार,

देहरादून: पंजाब से बदरीनाथ आए एक ही नंबर के दो वाहनों (टैंपो ट्रैवलर) को पुलिस ने बदरीनाथ में पकड़ लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार एक ही नंबर के दो टेंपो ट्रैवलर जोशीमठ से बदरीनाथ की तरफ गए थे।

एसपी चमोली श्वेता चौबे के निर्देश पर पुलिस ने वाहनों की तलाशी के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया। यातायात निरीक्षक कैलाश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने बदरीनाथ से माणा तक वाहनों की खोज शुरू की। पुलिस को एक वाहन माणा पार्किंग और दूसरा माणा रोड पर मिल गया। दोनों वाहनों पर एक ही नंबर प्लेट लगी हुई थी।

दोनों वाहनों के चालक सुनील कुमार निवासी नामगढ़ पटियाला पंजाब और राकेश कुमार निवासी बजवाड़ा होशियारपुर पंजाब को पुलिस थाने लेकर आई। पूछताछ और कागजों की जांच में पता चला कि चालक रोकेश कुमार और वाहन स्वामी चरणजीत सिंह सहित अन्य लोग नकली दस्तावेज बनाकर एक ही नंबर से दो वाहनों का संचालन कर रहे थे। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालक रोकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून:अग्निपथ योजना के विरोध में NSUI का पैदल मार्च,

Sat Jun 18 , 2022
देहरादून: सेना में भर्ती की नई अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई दून में पैदल मार्च निकाल रहा है। शनिवार दोपहर को कांग्रेस भवन घंटाघर के लिए पैदल मार्च शुरू हुआ। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा इस प्रदर्शन में […]

You May Like

Breaking News

advertisement