अम्बेडकर नगर:कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी त्रिभुवनदत्त का आलापुर में जगह जगह किया भव्य स्वागत

कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी त्रिभुवनदत्त का आलापुर में जगह जगह किया भव्य स्वागत

अम्बेडकरनगर | समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा जिले की विधान सभा क्षेत्र आलापुर(सु०) सीट से पूर्व सांसद त्रिभुवनदत्त को समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बनाये जाने के उपरांत विधान सभा आलापुर के विभिन्न गांवो एवं बाजारों में प्रथम आगमन पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोशो खरोश के साथ भव्य स्वागत किया गया और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद दिया । जहाँगीरगंज देवरिया बाजार, तेन्दुआई कला ,पदुम पुर, राजेसुल्तानपुर, गढ़वल,कम्हरिया, सरयूनगर, गिरैया बाजार में सपा के प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया गया ।मालूम हो ग्राम सभा लाडिलापुर में प्रधान जयसिंह यादव,पूर्व प्रधान ज्ञानचंद,द्वारिका यादव,कोमई प्रसाद गौतम व ढोलबजवा चौराहे पर सपा नेता फौजदार पाल,सत्यराम प्रजापति,अंतीकयादव,अच्छेलाल मौर्य व प्रेमनगर चौराहे पर रामप्यारेनिषाद,वंशराजगौतम,हीरालालनिषाद,रामधनीनिषाद,रामनरेश गौतम के नेतृत्व में पूर्व त्रिभुवनदत्तका जोरदार स्वागत सम्मान किया गया| ग्राम सभा न्योरी में अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव शमशाद फारुकी,गुड्डू यादव,पूर्व प्रधान कदीरआलम,नवीयासकाजी,अनीश मसूदी,मलखान यादव के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया । पूर्व सांसद त्रिभुवनदत्त के समक्षग्राम सभा भगवानपुर मंझरिया(सकलफिया)निवासी आर्चित निषाद ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ अपने दर्जनों साथियों सहित समाजवादी पार्टी में शामिल हुए भगवानपुर मंझरिया(थकिया)में सपा प्रत्याशी त्रिभुवनदत्त ने अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनो के बीच में सहयोग व समर्थन की अपील करते हुए आगामी तीन मार्च को साईकिल की बटन दबाने का अनुरोध किया| इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र यादव,जिला सचिव लालमणि गोंड़, संदीप उर्फ बिट्टू यादव,मो आसिफ सिद्दीकी, प्रधान अमरजीत यादव,राजमन गौतम, राजन कन्नौजिया, विनीत श्रीवास्तव, साधू यादव, अर्जुन यादव,बच्चूलाल सोनकर, सुरेन्द्रनाथ वर्मा, हरीश दूबे, संजय गौतम, मायाराम, शशांकमणि गोंड़, रवि शर्मा, शैलेश यादव, राकेश, मौर्य, रामबेलाश वर्मा,सदस्य जिला पंचायत संतोष यादव,सदस्य जिला कार्यकारिणी हरीराम यादव बागी,जिला उपाध्यक्ष सयुस अखिलेश यादव पपलू,जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग हरिओम प्रजापति,बांकेलाल गौतम, आदि मौजूद रहे|

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:मृत गायों के शव गौशाला में मिले वीडियो हुआ वायरल

Wed Feb 2 , 2022
मृत गायों के शव गौशाला में मिले वीडियो हुआ वायरल सचिव व प्रधान की उदासीनता के चलते 30 गाये मारी : कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत डीहा में 30 गायों की मौत होने के बाद ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल वीडियो वायरल होने के बाद […]

You May Like

advertisement