अम्बेडकर नगर:अम्बेडकर नगर भीड़ भाड़ वाली जगह से बच्चो को रखे दूर, स्वास्थ्यवर्धक आहार का कराए सेवन, मास्क का करें प्रयोग – डॉ एस.एन.त्रिपाठी

तीसरी लहर का कहर अभी बाकी हैं

आलापुर(अम्बेडकर नगर)कोरोना महामारी में बच्चों को कैसे रखे सुरक्षित तीसरी लहर बच्चों पर कर सकती है प्रहार कैसे करें बच्चों की सुरक्षा – डॉ एस.एन.त्रिपाठी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरियांव)जहाँ कोरोना जैसी भयंकर महामारी के प्रभाव से जूझती नजर आ रही है जनता और कोरोना के ही मरीजों में ब्लैक फंगस जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं जो वाकई में जानलेवा साबित हो रहे है। जिसकी वजह से भी अब तक काफी मौते हो चुकी है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरियांव जहाँगीरगंज के डाॅ.एस.एन.त्रिपाठी ने बताया कि पहली और दूसरी लहर में अब तक बच्चों में न के बराबर कोरोना और ब्लैक फंगस के लक्षण दिखाई दिए है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कोरोना बच्चों को बख्स देगा।जैसाकि कहा जा रहा हैं कि तीसरी लहर का कहर अभी बाकी है। तीसरी लहर डाल सकती है बच्चों पर प्रभाव इसलिए अभी से हो जाइए सावधान भीड़ भाड़ वाली जगह से बच्चों को रखे दूर, स्वास्थ्यवर्धक आहार का कराए सेवन, मास्क का करें प्रयोग, बच्चों को न ले जाए घर से बाहर, इम्यूनिटी सिस्टम रखे मजबूत, हाइजिन रखे मेनटेन। बाहर से अगर घर का कोई व्यक्ति अंदर आए तो पूरी तरीके से सेनिटाइजेशन कर के ही प्रवेश करें।संवाददाता विकास तिवारी की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:कोविड-19 महामारी के कारण एटीएम से अधिक पैसा निकाल रहे लोग

Wed May 26 , 2021
आलापुर(अम्बेडकर नगर)/-कोरोना महामारी ने नकदी के उपयोग को लेकर भी लोगों के व्यवहार में बदलाव आया है।अब लोग बैंक शाखा में बार-बार जानें से बचने के लिए एटीएम से ही बड़ी राशि निकालने को तरजीह दे रहे हैं।साथ ही छोटे से छोटा भुगतान भी डिजिटल माध्यम से करना पसन्द कर […]

You May Like

Breaking News

advertisement