अम्बेडकर नगर:आज़ादी स्वयम में एक अमृत है-सुनीता सोनकर

आज़ादी स्वयम में एक अमृत है-सुनीता सोनकर

अम्बेडकरनगर।आज़ादी मानवमात्र के लिए स्वयम में अमृत औरकि अनिवार्य आवश्यकता है।यह उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी व सपा नेत्री सुनीता सोनकर ने व्यक्त किया।श्रीमती सोनकर विधिक सेवा प्राधिकरण,अम्बेडकर नगर के तत्वावधान में आयोजित आज़ादी के अमृत महोत्सव विषयक जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहीं थीं।
ज्ञातव्य है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार विधिक सेवा प्राधिकरण,अम्बेडकर नगर के तत्वावधान में स्थानीय गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर,अम्बेडकर नगर के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों द्वारा माहभर चलने वाला जनजागरण अभियान प्रधानाचार्य कप्तान सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है।जिसके अंतर्गत आज मुख्य बाजार राजेसुल्तानपुर अंतर्गत मुख्य कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक भीम प्रसाद सोनकर के आवास पर समारोहपूर्वक आयोजित किया गया।जिसमें बाजारवासियों ने पूरे जोशोखरोश से भाग लिया।इस अवसर पर शिविरार्थियों द्वारा जनमानस को कानून द्वारा प्रदत्त अधिकारों व नागरिक कर्तव्यों की जानकारियां प्रदान की गईं।कार्यक्रम को सपा नेत्री सुनीता सोनकर,पूर्व कार्यक्रमाधिकारी उदयराज मिश्र,राजेश मिश्रा,व शिक्षक अमरनाथ पांडेय,प्रधानाचार्य कप्तान सिंह,हरिप्रसाद यादव तथा श्याकेतु सिंह ने भी सम्बोधित किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:घटते विद्यालयी संसाधन:जिम्मेदार मौन

Fri Oct 29 , 2021
घटते विद्यालयी संसाधन:जिम्मेदार मौन शिक्षा के औपचारिक अभिकरणों में विद्यालयों की महत्ता आदिकाल से ही प्रतिष्ठापित और कि आज भी जस की तस ही है।भले ही कम्प्यूटर,मोबाइल,दूरदर्शन और अखबार सहित शिक्षा के अन्य उपागम आज समुन्नत दशा में अपने अपने माध्यमों और नवाचारों द्वारा विद्यालयों का पर्याय लेने का प्रयास […]

You May Like

advertisement