अम्बेडकर नगर: सिलाई कौशल विकास की बेहतरीन विधा-अमरनाथ पांडेय

सिलाई कौशल विकास की बेहतरीन विधा-अमरनाथ पांडेय

आलापुर(अम्बेडकर नगर)|सिलाई-कढ़ाई और अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुओं का निर्माण कौशल विकास की बेहतरीन विधाओं में एक है,जोकि हस्तकौशल के साथ ही साथ धनार्जन में भी अत्यधिक सहायक है।ये उद्गार जानेमाने कला प्रशिक्षक श्री अमरनाथ पांडेय ने व्यक्त किये।श्री पांडेय आज समर कैंप के चतुर्थ दिवस पर स्थानीय गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर में आयोजित उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। इस बाबत प्रधानाचार्य कप्तान सिंह द्वारा उपलब्ध कराई गयी सूचना के मुताबिक समर कैम्प के चतुर्थ दिवस आज बाह्य प्रशिक्षक विजय कुमार, श्रीमती नीलम सिंह,सुप्रिया पाठक तथा खुश्बू पांडेय ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को ब्लाउज,पेटीकोट,शर्ट, पायजामा,पैंट और टोपी बनाने की बारीकियों को प्रयोग प्रदर्शन करते हुए बताया जबकि प्रशिक्षक जावेद अहमद द्वारा अनुपयोगी वस्तुओं से विभिन्न प्रकार की वस्तुओं के निर्माण की कला का ज्ञान दिया गया।जिसे सीखने हेतु विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखने योग्य था।आज आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अयोध्यामण्डल संयोजक उदयराज मिश्र जबकि संयोजक स्वयं प्रधानाचार्य कप्तान सिंह रहे।इस अवसर पर कार्यक्रम में शिक्षक विनोद कुमार सिंह,रणजीत सिंह दाढ़ी,हरिप्रसाद यादव,जयराम मौर्य, श्यामकेतु सिंह,सुनील कुमार,दिनेश लाल यादव,नीतू सिंह,मंजू सिंह,खुशबू मौर्य,शक्ति सिंह,जियालाल तथा संतोष कुमार सिंह की विशिष्ट सहभागिता रही।कल विद्यार्थियों को योग का प्रशिक्षण दिए जाने की योजना प्रस्तावित है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर: नहर की पटरी बड़ागांव से हिसामुद्दीनपुर चौराहा तक सड़कें हुई गड्ढों में तब्दील

Wed May 25 , 2022
नहर की पटरी बड़ागांव से हिसामुद्दीनपुर चौराहा तक सड़कें हुई गड्ढों में तब्दील आलापुर(अंबेडकर नगर)| तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत हिसामुद्दीनपुर से बड़ागांव (रायपुर)तक बने पिच सड़क टूट कर सारी गिट्टियां रोड पर बिखर गई हैं पूरी सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गयी है जिस पर लोगों का पैदल चलना […]

You May Like

advertisement