अम्बेडकर नगर : समारोहपूर्वक मनी पूर्व मुख्यालय आयुक्त की पुण्यतिथि

समारोहपूर्वक मनी पूर्व मुख्यालय आयुक्त की पुण्यतिथि

आलापुर(अम्बेडकरनगर)|पूर्वांचल के मालवीय के नाम से मशहूर और भारत स्कॉउट एंड गाइड्स के जीवनपर्यंत जिला मुख्यालय आयुक्त रहे जिले के ख्यातिप्राप्त गांधी स्मारक इंटर कॉलेज व लल्लन जी ब्रह्मचारी पी जी कॉलेज के संस्थापक प्रबन्धक एडवोकेट राधेश्याम सिंह की छठवीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनायी गयी।इस बाबत मुख्य समारोह श्री लल्लन जी ब्रह्मचारी पी जी कॉलेज ,राजेसुल्तानपुर के सभागार में आयोजित किया गया।
ज्ञातव्य है कि वर्ष 1956 में इलाहाबाद विश्विद्यालय से विज्ञान स्नातक के साथ लॉ में ग्रैजुएट उक्त श्री राधेश्याम सिंह को 15 अगस्त 1947 को तत्कालीन फैज़ाबाद मण्डल का प्रतिनिधित्व करते हुए आज़ादी का प्रथम ध्वज बाराबंकी के परेड ग्राउंड में फहराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।तत्समय उनका चयन अनेक प्रशासनिक सेवाओं में होने के बावजूद उन्होंने वकालत के पेशे को तरजीह देते हुए जिले से सुदूर पूर्वांचल में बालिकाओं की शिक्षा के निमित्त अनेक प्रयास किये।जिनमें श्री लल्लन जी ब्रह्मचारी पी जी कॉलेज व श्रीमती सुशीला सिंह इंटर कॉलेज की स्थापना जैसे बड़े कार्य चिरस्मरणीय हैं।
ध्यातव्य है कि अम्बेडकर नगर के डिग्री कॉलेजों में रोवर्स व रेंजर्स की स्थापना भी उक्त श्री राधेश्याम सिंह ही ने स्टेट कमिश्नर नरेश चन्द्र भारद्वाज व ग्रुप लीडर उदयराज मिश्र तथा गिरीश चन्द्र सिंह की देखरेख में किया था।जिसके कारण उन्हें स्काउटिंग का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड भी दिया गया था।श्री सिंह जीवनपर्यंत ऐतिहासिक गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर के प्रबन्धक होने के साथ ही साथ एक बेहतरीन समाजसेवी भी थे।जिसके चलते मालपुर माधोपुर ग्रामसभा के वे कई बार निर्विरोध ग्राम प्रधान भी बने थे।
इस बाबत आज आयोजित उनकी छठवीं पुण्यतिथि पर मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता उनके पुत्र व महाविद्यालय के प्रबन्धक इंजीनियर सुरेंद्र नाथ सिंह तथा संचालन डॉ संजय सिंह ने किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य कप्तान सिंह,प्राचार्य डॉ अखिलेश सिंह,शैक्षिक महासंघ के मंडलीय अध्यक्ष उदयराज मिश्र सहित शिक्षक अमरनाथ पांडेय,राजेश मिश्र,श्यामकेतु सिंह,हरिप्रसाद यादव,सुनील कुमार,राघवेंद्र कुमार सहित अनेक सम्मानित लोगों ने श्रद्धांजलि देते हुए स्मृतिशेष श्री सिंह के व्यक्तित्व व कृत्तित्व पर प्रकाश डाला।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लायंस क्लब फिरोजपुर बॉर्डर की ओर से केंद्रीय जेल में जाकर औरतों को साइंटरी पैड्स मुफ्त में बांटे गए

Mon Sep 19 , 2022
लायंस क्लब फिरोजपुर बॉर्डर की ओर से केंद्रीय जेल में जाकर औरतों को साइंटरी पैड्स मुफ्त में बांटे गए फिरोजपुर 19 सितंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:= लायंस क्लब फिरोजपुर बॉर्डर ने केंद्रीय जेल में रह रही औरतों को सांइटरी पैड्स दिए| इस मौके पर श्रीमती एकता उप्पल सी जी […]

You May Like

Breaking News

advertisement