अम्बेडकर नगर : उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में एमएलसी डॉ हरिओम पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा ने की विकास कार्यों की समीक्षा

अंबेडकर नगर | उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में एमएलसी डॉ हरिओम पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा, जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन, पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा , जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र,भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी तथा अन्य अधिकारी/ पदाधिकारी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।बैठक के दौरान माननीय उप मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, माननीय मुख्यमंत्री सहभागिता योजना, बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा योजना, अमृत सरोवर, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, हर घर जल योजना ,बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण हेतु सहायता योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, तथा अन्य योजनाओं के बारे में बिंदुवार समीक्षा किया गया। बैठक के दौरान माननीय उप मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न विभागों स्वास्थ्य विभाग, खाद एवं रसद विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग ,माध्यमिक शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग सिंचाई विभाग कृषि विभाग नलकूप विभाग जल जीवन मिशन ग्रामीण और शहरी तथा अन्य विभागों में चल रही योजनाओं के बारे में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा किया गया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को गरीबों तक अवश्य पहुंचाया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। गरीबों की शिकायतों को इमानदारी पूर्वक सुना जाए तथा उसका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ससमय किया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा माननीय मंत्री जी को विश्वास दिलाया गया है कि आपके द्वारा दिए गए निर्देशों का सत प्रतिशत पालन किया जाएगा।
समीक्षा बैठक से पूर्व माननीय उप मुख्यमंत्री जी द्वारा एस डी जे पी प्राइवेट आईटीआई कॉलेज डल्ला निजामपुर अकबरपुर के 10 छात्र/ छात्राओं को टेबलेट वितरण तथा संत द्वारिका प्रसाद महाविद्यालय कोटवा महमदपुर अकबरपुर के 16 छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। साथ ही साथ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह की महिलाओं को 16.38 करोड़ का चेक, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 4 लाभार्थियों चाभी वितरण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 4 लाभार्थियों को चाभी वितरण, शासन द्वारा शौचालय के 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण तथा मुख्यमंत्री बाल योजना के 6 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
माननीय उप मुख्यमंत्री जी द्वारा उद्यमियों के साथ संवाद स्थापित किया गया साथ ही साथ उन्हें सरकार की तरफ से हर सुविधा मुहैया कराने के लिए आश्वासन भी दिया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<strong>कलेक्टर ने किया शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भांठापारा नैला का निरीक्षण</strong><strong>शासकीय कन्या उच्चतर मध्यमिक विद्यालय में लैब,लाइब्रेरी  एवं खेल मैदान का होगा उन्नयनशासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भांठापारा नैला में बनेगा बाउंड्रीवाल और शौचालय </strong>

Fri Sep 16 , 2022
जांजगीर-चांपा 16 सितम्बर 2022/  कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा स्कूलों के निरीक्षण के क्रम में कल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भांठापारा नैला पहंुचे। कलेक्टर ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का अवलोकन करने एवं यहां के प्राचार्य, शिक्षकों और छात्राओं की समस्या सुनी। […]

You May Like

advertisement