अम्बेडकर नगर: शिक्षा के साथ अनुशासन एवं संस्कार व्यक्ति को महान बनाता है—उदयराज मिश्र

शिक्षा के साथ अनुशासन एवं संस्कार व्यक्ति को महान बनाता है—उदयराज मिश्र

देवरिया बाजार (अम्बेडकर नगर) | शिक्षा के माध्यम से ही सामाजिक व आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है शिक्षा के साथ साथ अनुशासन एव संस्कार भी व्यक्ति को महान बनाता है शिक्षक बच्चों के मनोभावों को पहचानते हुए उनको संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करते रहे ।
उक्त बातें मण्डल अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ अयोध्या उदयराज मिश्रा ने ब्लूमिंग चिल्ड्रेन एकेडमी देवरिया पंडित के वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वयक्त किया। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि अपने पाल्यों को बेहतर शिक्षा के साथ संस्कार दिलाने का प्रयास करें,जिससे वह समाज में अपना स्थान बना सकें। शिक्षा के साथ साथ छात्र छात्राओं को सास्कृतिक कार्यक्रमो मे बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए इससे इनके अंदर एक नई ऊर्जा जागृति होती हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संरक्षक डॉ श्रीकान्त मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में प्रतिभा की कमी नहीं है।शिक्षा के साथ साथ सास्कृतिक क्षेत्र में भी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे क्षेत्र व जिले का नाम रोशन कर रहे है।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती. के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारम्भ हुआ। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने छात्रा अनीता बेबी मनीषा कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अंत मे प्रबंधक रमेशचन्द्र गुप्ताव प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गुप्ता ने आये. हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धंन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन अजीत सिंह ने किया।
इस मौके पर समशेर सिंह राजपूत, डॉ मोहम्मद अनवर, पंकज, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, रवीन्द्र यादव, राधेश्याम,सहित बड़ी संख्या में अभिभावक ,एवं मातृशक्ति के रूप में महिलाएँ मौजूद रही विद्यालय संरक्षक लालमणि गोंड़ ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर: सपाइयों ने मनाया होली मिलन समारोह

Fri Apr 1 , 2022
सपाइयों ने मनाया होली मिलन समारोह देवरिया बाजार (अंबेडकरनगर) | विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकास खंड जहागीरगंज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मराज यादव के महारमपुर स्थित आवास पर होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व टांडा के विधायक राममूर्ति वर्मा […]

You May Like

Breaking News

advertisement