अम्बेडकर नगर:मूल्यांकन पारिश्रमिक का भुगतान न होना शिक्षकों का शोषण-उदयराज मिश्र

मूल्यांकन पारिश्रमिक का भुगतान न होना शिक्षकों का शोषण-उदयराज मिश्र

अम्बेडकर नगर।माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पारिश्रमिक का ससमय भुगतान न होना शिक्षकों के शोषण करने जैसा है।अतः सरकार को अविलंब बजट की अनुशंषा करनी चाहिए अन्यथा आनेवाले मूल्यांकन कार्य को करने से पहले शिक्षक पुनर्विचार को विवश होंगें।यह उद्गार राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,उत्तर प्रदेश के अयोध्यामण्डल संयोजक उदयराज मिश्र ने व्यक्त किये।
श्री मिश्र अम्बेडकर नगर स्थित परीक्षा पटल से सम्बंधित मांग और भुगतान के बाबत चर्चा कर रहे थे।
गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षाओं में आयेदिन नए नए फरमान जारी करने वाले अधिकारियों की उदासीनता के चलते अम्बेडकर नगर के शिक्षकों के मूल्यांकन पारिश्रमिक का भुगतान वर्ष 2018,2019 व 2020 का अद्यतन लंबित है।जिससे शिक्षक सरकार से सख्त नाराज होते दिख रहे हैं।
ध्यातव्य है कि इस बाबत जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के परीक्षा पटल प्रभारी राजेश जायसवाल के मुताबिक जिले से तत्सम्बन्धित डिमांड भेजी जा चुकी है।जिसको मिलते ही सम्बंधित परीक्षकों के खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
श्री मिश्र ने इस सम्बंध में माध्यमिक शिक्षा मंत्री,स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी और परिषद सचिव दिव्यकान्त शुक्ल को ज्ञापन देने का निर्णय किया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर: मन,मनुष्य और मानसिकता

Mon Apr 11 , 2022
मन,मनुष्य और मानसिकता मन एव मनुष्याणां कारणम बन्धनमोक्षयो:।बंधाय विषयासक्तम मुक्त्यै निर्विषयम स्मृतम।।अर्थात मन ही मनुष्यों के बंधन एवम मोक्ष का कारण है।जो मन विषयों में आसक्त होगा वह बन्धन और जो विषयों से परांगमुख होगा वह मोक्ष का कारण होगा।।यद्द्पि यह सूत्र बिल्कुल सीधा,सरल और यथार्थ है तथापि जीवन रूपी […]

You May Like

advertisement