अम्बेडकर नगर: कुछ कर गुजरने का जज्बा हो और इंसान बुराई को खत्म करने की ठान ले तो सफलता जरूर मिलती हैं

आलापुर (अम्बेडकर नगर) कुछ कर गुजरने का जज्बा हो और इंसान बुराई को खत्म करने की ठान ले तो सफलता जरूर मिलती है कुछ ऐसा ही करने में थाना जहांगीरगंज में तैनात सिपाही बृजेश यादव ने सफलता प्राप्त की है । मालूम हो अंबेडकरनगर के पूर्वी छोर पर सरयू नदी के किनारे माझे में अवैध शराब की भट्ठियों के चलने का मामला हमेशा प्रकाश में रहता है । थानाक्षेत्र जहाँगीरगंज के नदी किनारे बसे बंगालपुर की केवटली बस्ती की देसी दारु की फैक्ट्री को बंद करवा कर सिपाही बृजेश यादव ने अवैध शराब का धंधा करने वालो की कमर तोड़ दी है। अवैध शराब का धंधा बन्द होने पर कुछ लोगो को बहुत बुरा लग रहा है क्योंकि उनकी नाजायज कमाई बन्द हो गई थी तो सिपाही बृजेश याद ने कौन सागुनाह कर दिया । आये दिन दारु पीकर बंगाल पुर से आने वाली सड़क पर हजरतगंज की तरह जाम लगा रहता था उसी रस्ते से आने वाले लोगो से ग्रामीणों को कितनी दिक्कत होती थी मनचले बहन बेटियों को छेड़ते थे । अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए अवैध शराब का धंधा करने वाले सिपाही बृजेश यादव के खिलाफ ब्यान बाजी कर रहे हैं परन्तु बृजेश यादव ने कहा कि जब तक हमारी तैनाती रहेगी तब तक भट्ठी चल नहीं पाएगी । अपनी जान जोखिम में डालकर सिपाही बृजेश यादव ने बंगाल पुर में धधक रही दारू की भट्टीयों को बंद करवाने में जो सफलता हासिल की उसकी क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है। कुछ ठेकेदार लोग वहां के स्थानीय लोगों से दारू बनवाते थे जिन्हें पुलिस की यह कार्यशैली नागवार साबित होने लगी और पुलिस के खिलाफ ही षड्यंत्र रचकर पुलिस के मनोबल को गिराना चाहते हैं ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

“टिकट चेकिंग स्टाफ ने हावड़ा-अमृतसर मेल में एक घर से भागी हुई लड़की को गाड़ी में सुरक्षा देकर अमृतसर स्टेशन पर आरपीएफ एवं चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपकर सामाजिक दायित्व निभाया

Fri Mar 25 , 2022
फिरोजपुर 25 मार्च [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:- ट्रेन संख्या-13005 (हावड़ा-अमृतसर मेल) जो हावड़ा से अमृतसर आ रही थी, में आज दिनांक 25 मार्च, 2022 को सीआईटी श्री अनंत कुमार तथा टीटीआई श्री महिंदर सिंह जिनका मुख्यालय लुधियाना है, उन्होंने जालंधर-ब्यास के बीच टिकट चेकिंग के दौरान ट्रेन के शयनयान […]

You May Like

Breaking News

advertisement