अम्बेडकर नगर:सार्वजनिक भूमि एवं तालाबों पर अवैध रूप से कब्जा

प्रधान के समर्थकों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की उडाई जा रही धज्जियां

आलापुर (अम्बेडकर नगर)/-तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत विकास खण्ड जहाँगीरगंज की ग्रामपंचायत कल्यानपुर में प्रधान के समर्थको द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए ग्रामसभा में स्थित सार्वजनिक भूमि एवं तालाबों पर अवैध रूप से कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। मालूम हो ग्रामसभा के तालाबों घुरगड्ढो,सार्वजनिक भूमि एवं कुम्हारी कला के लिए सुरक्षित भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों एवं अवैध निर्माणों को देख ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो रहा है ।ग्रामसभा में स्थित इशहाकपुर में तालाब संख्या 99 पर प्रधान समर्थकों ने मिट्टी पाटकर अवैध निर्माण कर लिया है और सुरक्षित रहने वाले तालाब का अस्तित्व ही खत्म करने पर उतारू हैं यही हाल इशहाक पुर में स्थित खलिहान घूर गड्ढ़े एवं कुम्हारी कला के लिए सुरक्षित भूमि की है जिसपर धड़ल्ले से अवैध कब्जा व निर्माण कार्य किया जा रहा है। ग्रामसभा के ग्राम कल्यानपुर में तालाब संख्या 116 पर भी मिट्टी पाटकर तालाब को अस्तित्व विहीन करने का प्रयास किया जा रहा है और तालाब के कुछ हिस्से पर अवैध निर्माण भी किये जा चुके हैं। कल्यानपुर में ही सार्वजनिक भूमि गाटा संख्या 111 की भूमि पर अवैध कब्जा व निर्माण किया जा रहा है जिस कारण सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को इस ग्रामसभा में ठेंगा दिखाया जा रहा है ।ग्रामसभा कल्यानपुर की इस भयावह स्थिति का जिम्मेदार आखिर किसे ठहराया जाय ? यह विचारणीय है ग्रामसभा गाँव में प्रधान किस लिए चुनती है ग्रामप्रधान क्या अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं यह विचारणीय है जिसपर शासन प्रशासन को सोचना होगा। ग्रामपंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों शशांकमणि गोंड़,गुरुदीप, श्रीमती रीता, श्रीमती प्रमिला, रामधारी, शैलेन्द्र कुमार,श्रीमती पूनम ,कमलेश कन्नौजिया, श्रीमती सुनील, एवं ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से ग्रामसभा में स्थित तालाब,सार्वजनिक भूमि घूरगड्ढे,एवं कुम्हारी कला के लिए सुरक्षित भूमि को चिन्हित करते हुए अवैध निर्माण एवं अवैध कब्जों को हटाए जाने की माँग की है और खबर के माध्यम से जिलाधिकारी एवं सम्बन्धित कर्मचारियों का ध्यान आकृष्ट किया है जिसके सम्बन्ध में पूर्व में उच्चाधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर:भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर किया गया गोष्ठी का आयोजन

Sun May 30 , 2021
आलापुर(अम्बेडकर नगर)/-रविवार को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जिले भर में गोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अम्बेडकर नगर द्वारा गोष्ठी का आयोजन कर पत्रकार और पत्रकारिता की दशा पर चर्चा की गई। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष ओंकारनाथ सिंह ने कहा कि […]

You May Like

advertisement